- सीवर लाइन के लिए जगह-जगह खोदी गई सड़क

- अभ्यर्थियों के प्रदर्शन ने रोकी हजरतगंज की रफ्तार

LUCKNOW :

मोती महल लॉन रोड पर सीवर लाइन की खुदाई के कारण हफ्ते के पहले दिन सोमवार को हजरतगंज की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होगी। वहीं, निशातगंज स्थित एससीआरटी भवन में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण भी अव्यवस्था रही। लोग सुबह दफ्तर जाने और शाम को दफ्तर से छुट्टी के बाद घर जाने को निकले तो जाम में फंस गए। सुबह से शाम तक लोग जाम से जूझते रहे।

जाम में फंसी एंबुलेंस

दोपहर करीब तीन बजे परिवर्तन चौक के पास भीषण जाम लगा था। रायबरेली के सलेथू के मोहन को केजीएमयू लेकर जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी थी। मोहन को लिवर संबंधी बीमारी थी और वह केजीएमयू जा रहे थे। असहनीय पेट दर्द के बावजूद वह जाम में फंसे थे। वहीं, अधिवक्ता सौरभ भटनागर और सुमित मिश्रा एसबीआइ मुख्यालय के सामने जाम में फंसे थे। वह इनकम टैक्स ऑफिस से काम निपटाकर बाइक से कचहरी जा रहे थे। वह पहले महात्मा गांधी मार्ग की ओर जा रहे थे। वहां भीषण जाम लगा था। यह देख सहारागंज की ओर से नेशनल कॉलेज मार्ग पर पहुंचे तो एसबीआइ के पास जाम में फंस गए। जाम की स्थिति यह थी कि लोग मुख्य मार्ग से गलियों की ओर भागे तो नाजा मार्केट के पीछे की गली, पारिवारिक न्यायालय से बारादरी को जाने वाले मार्ग पर और बारादरी से पीछे भी भीषण जाम लग गया।

इन रूट जाम

-हनुमान सेतु-परिवर्तन चौक मार्ग

-परिवर्तन चौक-मंडलायुक्त कार्यालय मार्ग

-परिवर्तन चौक-महात्मागांधी मार्ग

-एसबीआई मुख्यालय मार्ग

-निशातगंज एससीआरटी कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग

-वाल्मीकि मार्ग, कैथेड्रल स्कूल के पीछे

हजरतगंज में इसलिए जाम से जूझते हैं लोग

-होटल क्लार्क अवध के सामने सीवर लाइन खुदाई के बाद सड़क हो गई उबड़-खाबड़

-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय के सामने भी खुदाई से सड़क हो गई जर्जर

-मोती महल मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

-डालीगंज चौराहा-मंडलायुक्त मार्ग खुदाई के कारण सड़क उबड़-खाबड़

-रिवर बैंक कॉलोनी में भी सीवर लाइन खुदाई के बाद सड़क हो गई खराब

-डालीगंज चौराहे से पुलिस कार्यालय के पास तक खुदाई के बाद सड़क जर्जर