लखनऊ (ब्यूरो)। पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक बुधवार गोंडा यार्ड रिमाड्यूलिंग काम पूरा होने पर कमिशनिंग के लिए डीआरएम समेत मुख्यालय के अधिकारी पहुंचे थे। कमिशनिंग का काम भी पूरा हो गया है और ट्रेनों को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। गोंडा स्टेशन पर अब रूट रिले इंटरलॉकिंग से सिग्रल एवं प्वाइंट बनने की समस्याएं नहीं आएंगी। जल्द ही पांच प्लेटफॉर्म होने के बाद ट्रेनें अपने होम सिग्रल और निकटवर्ती स्टेशनों पर कम खड़ी होंगी।
दैनिक यात्रियों का सफर आसान
लखनऊ से गोरखपुर, सीतापुर के बीच जाने वाले दैनिक यात्रियों को ट्रेनें शुरू होने से राहत मिलेगी। अभी तक गोरखपुर से मैलानी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की जगह स्पेशल र्ट्रेन चलाई जा रही थी। गुरुवार से यात्री इस रूट पर 12531-32 गोरखपुर-लखनऊ जं-गोरखपुर एक्सप्रेस से फिर से सफर कर पाएंगे।

इन ट्रेनों के शुरू होने से मिलेगी राहत
- पाटलीपुत्र
- लखनऊ-बरौनी
- नई दिल्ली हमसफर
- बरौनी-ग्वालियर
- कृषक
- आम्रपाली
- शहीद
- सरयू यमुना
- गरीब रथ
- पनवेल
- बाघ
- अमरनाथ एक्सप्रेस
नोट- कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं।

अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में वेटिंग हुई रिग्रेट
अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस से यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है। ट्रेन से सफर के लिए यात्रियों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। ट्रेन में अगले दो हफ्ते तक वेटिंग के टिकट तक रिग्रेट है। यह हाल ट्रेन के स्लीपर कोच का ही नहीं बल्कि थर्ड एसी का भी बना हुआ है। ट्रेन में 20 जून से पहले यात्रियों को वेटिंग के टिकट तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।