लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक नगराम कस्बे में रहने वाले मो। हबीब के बेटे मो। अजीम (35) और पड़ोसी जियाउर रहमान (30) मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बाइक से निगोहां थाना क्षेत्र में स्थित उदयपुर में वेल्डिंग की दुकान पर काम करने जा रहे थे। वह बाइक से देवी खेड़ा के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद दोनों को कुचलते हुए भाग निकला।

परिवार के इकलौते कमाने थे

दोनों मृतक युवकों की शादी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अजीम के दो बच्चे हैं। वहीं मृतक जियाउर रहमान उर्फ शेरू के दो लड़के और एक मासूम बच्ची है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे नगराम इंस्पेक्टर मो। शमीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

वैक्सीन लगवाने जा रही छात्रा की हादसे में मौत

गुडंबा इलाके की बेहटा बाजार में तेज रफ्तार दुग्ध टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार 17 वर्षीय छात्रा पिंकी गौतम की मौत हो गई। छात्रा वैक्सीनेशन कराने स्कूल जा रही थी। बाराबंकी देवा के बबुरी गांव निवासी पिंकी, बेहटा बाजार स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में 10वीं की छात्रा थी। मंगलवार सुबह वह साइकिल से वैक्सीनेशन कराने स्कूल जा रही थी। इस बीच बेहटा बाजार में तेज रफ्तार दुग्ध टैंकर ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से पिंकी साइकिल से गिरी और टैंकर के पहिए के नीचे आ गई। जिससे पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टैंकर की चपेट में आने से एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू ने बताया कि अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।