लखनऊ (ब्यूरो)। निगम की ओर से झील के किनारे कॉम्पेक्टर लगाने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया था। वक्त गुजरता गया और कॉम्पेक्टर का स्ट्रक्चर शोपीस बनकर रह गया। लोगों ने यहां अपने वाहन खड़ा करना शुरू कर दिया।

डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा

डीजे आईनेक्स्ट की ओर से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। जिसके बाद निगम प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया। निगम प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया कि स्ट्रक्चर को अब निगम अपने स्टोर रूम के रूप में यूज करेगा।बटलर पैलेस झील के किनारे कॉम्पेक्टर लगाने के लिए तैयार किया गया था स्ट्रक्चर।

स्पेस हो गया साफ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने गुरुवार को फिर से कॉम्पेक्टर के स्ट्रक्चर की स्थिति देखी। यहां कोई भी वाहन पार्क नहीं था और स्ट्रक्चर के अंदर भी सफाई नजर आ रही थी। हालांकि अभी झील के पास कई जगहों पर गंदगी पड़ी हुई है।

मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद कॉम्पेक्टर के स्ट्रक्चर को निगम अपने स्टोर रूम के रूप में प्रयोग करेगा। जिससे लोग इसका मिसयूज न कर सकें।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त