लखनऊ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में महिलाओं की हौसलाअफजाई करते हुए चीफ गेस्ट अपर्णा यादव ने कहा कि सभी अवार्डी को नमन और बधाई देती हूं। जिनको आज अवार्ड मिला है। मैं खुद एक पत्रकार की बेटी हूं इसलिए अखबार के मायने क्या होते हैं, उसे बेहतर तरीके से समझती हूं। हिंदी के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ाने में अखबार का बड़ा हाथ रहा है। जिस तरह मैं राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ती जा रही हूं। उसी तरह आप भी समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं। समाज में जब एक महिला कुछ करती है तो सबसे पहले उसके परिवार के लोग ही उसको रोकते हैं। कई परिवार ऐसे भी होते है जो उनका सहयोग भी करते हैं। मेरी आपसे अपील है कि आप भी समाज की बेहतरी खासतौर पर महिलाओं को बेहतर जिंदगी देने के लिए काम करें। मिशन शक्ति की बात करें तो इससे इतने केस साल्व हुए हैं जो काबिले तारिफ हैं। यह अभियान सीएम योगी आदित्यनाथ का ही ब्रेन चाइल्ड है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी समाज में बेहतरी का काम करने वाली महिलाओं की बात कही थी।
क्राइम दिखे तो रिपोर्ट कीजिए
अपर्णा यादव ने बताया कि समाज में कुछ गंदे लोग भी होते हंै। उनको सबक सिखाने की जरूरत है। इसलिए अगर आपको कही क्राइम दिखे तो उसकी रिपोर्ट करें। पुलिस से बात करें और थाने जाएं। पुलिस आपकी अभिभावक जैसी है। हमें और दूसरों को उनके सिस्टम से अवेयर होना चाहिए।
आप सखी की तरह इस मिशन से जुड़ी
गेस्ट ऑफ ऑनर आईपीएस डीसीपी-नार्थ अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। आप सभी अवार्डी के लिए गर्व का पल है। मैं पुलिस विभाग से हूं इसलिए पुलिस की ही बात करूंगी। जहां हर तरह के लोगों से बात करने का मौका मिलता है। मैं खुद छोटे से शहर से आती हूं, इसलिए पढ़ाई को लेकर ज्यादा सुविधाएं नहीं थी। उस दौरान समाज में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को देखती थी तो प्रेरणा मिलती थी। नारी में वो शक्ति है जो समाज को बदलने का काम करती है। पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि आप जैसी महिलाओं ने आगे आकर मदद की है, हमारे संदेश को स्कूल, कॉलेज और महिलाओं तक पहुंचाने में। आप एक सखी की तरह इस अभियान से जुड़ी है। महिलाएं और बच्चियां भयमुक्त समाज में रहे, यही हमारी कामना है।
दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत
बीइंग आरोग्यम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट नारी टुडे अवार्ड का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अपर्णा यादव, गेस्ट ऑफ ऑनर अपर्णा रजत कौशिक, दैनिक जागरण लखनऊ के जीएम जेके द्विवेदी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडीटर धर्मेंद्र सिंह, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की एरिया सेल्स मैनेजर सोनम त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस दौरान बीइंग आरोग्यम के एमडी व सीईओ अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इससे पहले सभी गेस्ट का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया। वेलकम स्पीच देते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जागरण परिवार की ओर से हमारे सभी अतिथियों और अवार्डीज का स्वागत है। हमारे अतिथि किसी परिचय का मोहताज नहीं हंै।
किसी पहचान की मोहताज नहीं
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समाजसेवी अपर्णा यादव अपनी बातों को मुखरता से रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीं, आईपीएस अपर्णा रजत कौशिक न केवल एक संवेदनशील अधिकारी हैं और समाज की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही हैं। आज जिन महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है उन्होंने अलग-अलग फील्ड में समाज के बेहतरी के लिए काम किया है।
गीतों से बांधा समां
फंक्शन के दौरान गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। श्वेतांक गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज में गाने सुनाकर लोगों को मुरीद बनाया। श्वेतांक ने मैं कभी बतलाता नहीं गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लग जा गले और दूर कही जब दिन ढल जाए गीतों को गुनगुनाकर लोगों की तालियां बटोरीं। वहीं, एंकरिंग अमित शर्मा ने की।

इनका हुआ सम्मान
अस्मा हुसैन, हेरिटेज फैशन डिजायनर अस्मा हुसैन अपिरल्स
डॉ गायत्री सिंह, डायरेक्टर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज
कनुप्रिया आनंद, डायरेक्टर, एचएसजे
मनीषा वर्मा, एमडी, ड्रीम वर्ल्ड अम्यूजमेंट पार्क
डॉ अनुभा यादव, चेयरपर्सन टेंडर पॉम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
पुष्पा मिश्रा, सोशल वर्कर
डॉ अर्चना कनोडिया, गाएनी सर्जन व आईवीएफ स्पेशलिस्ट
डॉ समता बाफिला, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेज
स्मृता अग्रवाल, डायरेक्टर क्वालटेक बिल्डर्स प्रा।लि।
डॉ पूजा कनोडिया, प्रोफेसर डिपार्टमेंट और ऑप्थेल्मोलॉजी इंट्रीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंसेज
आराधना एवंअंकिता यादव, डायरेक्टर, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज
नम्रता त्रिपाठी, सोशल एक्टिविस्ट हनुमंत वृद्धा आश्रम
डॉ श्वेता श्रीवास्तव, एसआर हॉस्पिटल

प्रोग्राम बहुत ही अच्छा हुआ है। इस तरह के प्रोग्राम आपको और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इसके लिए शुक्रिया कहूंगी।
अस्मा हुसैन
अवार्ड शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। यह अवार्ड आपको और बेहतर करने की प्रेरणा देते हंै। सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई।
गायत्री सिंह
अवार्ड फंक्शन बहुत ही अच्छा हुआ है। इस आयोजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इसके लिए शुक्रिया करती हूं। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
कनुप्रिया आनंद
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को सफल आयोजन के लिए बहुत बधाई। इस अवार्ड शो का हिस्सा बनना बड़ी बात है। यह आपको और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते है।
मनीषा वर्मा
अवार्ड फंक्शन बहुत ही अच्छा हुआ है। यहां आकर काफी अच्छा लगा है। आपके कामों के लिए जब सम्मान मिलता है तो गर्व महसूस होता है।
अनुभा यादव
जब कोई आपके कामों की प्रशंसा और प्रोत्साहित करता है, तो आपको अंदर से अच्छा लगता है। यह अवार्ड पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, आगे और बेहतर करने का मोटिवेशन मिलता है।
पुष्पा मिश्रा
जब आपके अच्छे कामों के लिए अवार्ड मिलता है तो आपके साथ पूरे परिवार को खुशी होती है। साथ ही और बेहतर करने की जिम्मेदारी को भी बढ़ाता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इसके लिए बधाई।
अर्चना कनोडिया
महिलाओं के काम से न केवल समाज में बदलाव आता है, बल्कि उसका सम्मान पूरे समाज का सम्मान होता है। इसलिए इस अवार्ड के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का शुक्रिया करती हूं।
समता बाफिला
प्रोग्राम बहुत ही अच्छा हुआ है। यह अवार्ड पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने हमारे कामों को प्रोत्साहन दिया यह बड़ी बात है।
स्मृता अग्रवाल
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूं। इस अवार्ड फंक्शन का मैं भी हिस्सा बनी, यह मेरे लिए गर्व की बात है। सम्मान पाकर बेहद खुश हूं।
पूजा कनोडिया
जब आपके कामों के लिए सम्मान मिलता है। तो आपकी जिम्मेदारी भी समाज के प्रति और बढ़ जाती है। आज जो अवार्ड मिला है उसने मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा दी है।
आराधना यादव
सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। इस तरह के आयोजन आपको प्रेरणा देने का काम करते है। आगे और बेहतर कर सकूं इसकी पूरी कोशिश रहेगी।
अंकिता यादव
समाज सेवा के माध्यम से ही आप समाज में बदलाव ला सकते है। मेरी जो एक कोशिश जारी है आज उसको जो सम्मान मिला है, उसके लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को शुक्रिया करती हूं
नम्रता त्रिपाठी
आज की नारी हर क्षेत्र में अपना मुकाम बना रही है। एक महिला ही समाज को सही दिशा दिखाने का काम करती है। उन कामों को जब सम्मान मिलता है तो बेहद खुशी होती है।
श्वेता श्रीवास्तव