वाराणसी (ब्यूरो)नारी शक्ति वंदन अधिनियम पार्लियामेंट में पास होने के बाद शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सौगात देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का शानदार अभिनंदन हुआपीएम गोल्फ कार्ट से महिलाओं के बीच पहुंचे तो फूलों की बारिश और शंखनाद से स्वागत हुआइस दौरान 54 छात्राएं मंगल कलश लेकर खड़ी थीं

नारी शक्ति को नमन

संपूर्णानंद संस्कृत विवि की सभा में महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की महिलाओं ने हर काल में अपनी नेतृत्व शक्ति को सिद्ध किया हैनारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए आधुनिक व्यवस्था हो सकती है, लेकिन हम वे लोग हैं जो महादेव से पहले मां पार्वती और गंगा को प्रणाम करते हैं

वंदन शब्द से परेशानी क्यों

पीएम ने अपोजिशन खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कानून का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखा गया है, हालांकि कुछ लोगों को वंदन शब्द से परेशानी हैअब वे मां की पूजा नहीं करेंगे तो क्या करेंगे? यह अधिनियम तीन दशकों से लटका हुआ थाआज आपकी ही ताकत है कि दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को समर्थन में आना पड़ा जो इसका भरपूर विरोध करते थकती नहीं थीं

व्यापक विजन वाला कानून

पीएम ने कहा, यह अधिनियम व्यापक विजन वाला कानून हैइस कानून की ताकत तब बढ़ेगी, जब समाज से लेकर परिवार तक महिलाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगाहमें ऐसा समाज बनाना है जिसमें नारी को आगे बढऩे के लिए किसी के भी सहयोग की जरूरत न पड़ेइसके लिए कानूनी प्रयास के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी ध्यान रखा हैइसलिए अधिनियम का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखा गया है

नवरात्र का उत्साह बढ़ा

पीएम ने महिलाओं से कहा कि अधिनियम पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आपका आशीर्वाद लेने आया हूंदुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी शुरू हो गईं हैंऐसे में अधिनियम ने नवरात्र के त्योहार के उत्साह को बढ़ा दिया हैउन्होंने कहा कि यहां कण-कण में मातृ शक्ति की महिमा जुड़ी हैङ्क्षवध्यवासिनी देवी भी बनारस से दूर नहीं हैंकाशी नगरी देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य कार्यों और प्रबंध कौशल की साक्षी रही है

सीएम ने दी दुर्गा प्रतिमा

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को मां दुर्गा की प्रतिमा अर्पित कीसीएम ने कहा कि भारत की आधी आबादी और मातृ शक्ति को सशक्त करने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम का संसद से पारित होना, उसी दिशा में एक बड़ा कदम हैएक श्लोक का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि मां के समान कोई छाया नहीं, मां के समान कोई सहारा नहीं, मां के समान कोई रक्षक नहीं, मां के समान कोई प्रिय नहीं हो सकता है

पीएम की फ्लीट में घुसने की कोशिश

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को चूक हो गईशाम में करीब साढ़े छह बजे काफिला रुद्राक्ष के गेट नंबर दो से एयरपोर्ट (बाबतपुर) जा रहा थाउसी दौरान सफेद शर्ट, काली पैंट, काला जूता हाथ में भगवा रंग का तौलिया लिए युवक को प्रधानमंत्री की फ्लीट की ओर दौड़ते देख सुरक्षाकर्मियों की सांसें अटक गईंयुवक करीब 15 मीटर दूर था, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लियापूछताछ में युवक गाजीपुर जनपद के रजदेपुर निवासी हैउसके पास से भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता होने का परिचयपत्र भी बरामद हुआपुलिस को बताया कि प्रधानमंत्री से अपनी परेशानी को लेकर मिलना चाह रहा था

मोदी ने देखा स्टेडियम का मॉडल

गंजारी में मंच के पास ही इंटरनेशनल स्टेडियम के मॉडल को पीएम ने देखाबीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दीप्रधानमंत्री ने हर हिस्से के बारे में जानकारी लीखेलने व अभ्यास के लिए बनाई गई पिच के बारे में जानाखिलाडिय़ों के ड्रेङ्क्षसग रूम व स्टैंड के बारे में पूछाप्रवेश व निकासी मार्ग के साथ पार्किंग स्थल पर नजर डाली.