लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से शहीद पथ के पास आवासीय योजना अहाना एंक्लेव का निर्माण कराया जा रहा है। योजना में करीब 684 फ्लैट्स का निर्माण हो रहा है। इस योजना में 20 लाख से लेकर 69 लाख तक के फ्लैट्स उपलब्ध हैैं। इस योजना के अंतर्गत करीब आधा दर्जन टॉवर भी बनाए जा रहे हैैं।

सैैंपल फ्लैट तैयार

योजना अंतर्गत सैैंपल फ्लैट बनाए जा चुके हैैं। हर एक टॉवर पर सैैंपल फ्लैट बनाए जा रहे हैैं। दो से तीन टॉवर्स का निर्माण कार्य धीमा है, जिसकी वजह से निगम प्रशासन की ओर से संबंधित ठेकेदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

अप्रैल के बाद से आवंटन

निगम प्रशासन की ओर से किया गया है कि अप्रैल के बाद से आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेंगे। जिन टॉवर्स का काम पूरा हो जाएगा, उनको लेकर आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

प्रयास यही है कि अप्रैल के बाद आवंटन संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त