लखनऊ (ब्यूरो)। बैठक में एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा उनके समक्ष सभी कार्यों की प्रगति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बसंतकुंज योजना में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवासों का कार्य समय पर पूरा न होने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवासों का कार्य हर हाल में फरवरी माह तक पूरा कर लिया जाए तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माणकर्ता फर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस क्रम में ठेकेदार व उन्हें आवंटित कार्यों की सूची बना ली जाए, जिससे कि समीक्षा में यह पता चल सके कि किन फर्मों का कार्य लंबित है। उन्होंने कहा कि प्लानिंग और इंजीनियरिंग के कार्यों को सही से सम्पादित कराने के लिए अच्छे कसंलटेंट्स की आवश्यकता है।

स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक

मंडलायुक्त ने प्राधिकरण की व्यावसायिक संपत्तियों के निस्तरण के संबंध में निर्देशित किया कि एक बार अलग-अलग स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी संपत्तियों का प्रचार कराया जाए। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

इस तरह तय हुई टाइमलाइन

वीसी की ओर से कई विकास कार्यों को लेकर टाइमलाइन तय की गई है। वीसी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार ही कार्य पूरे किए जाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। वीसी ने बताया कि एल्डिको उद्यान 2 में झील को संरक्षित करने के लिए कराये जा रहे कार्य की प्रगति 65 प्रतिशत पायी गई, जिस पर 15 दिसंबर तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह यातायात सुधार के लिए ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत कराये जा रहे 24 मीटर सड़क के दक्षिणी मार्ग के सुदृढीकरण के कार्य को 31 अक्टूबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैंं।

लगातार की जाएगी मॉनीटरिंग

वीसी की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी विकास कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी साथ ही समय-समय पर देखा जाएगा कि विकास कार्यों की स्थिति क्या है। उन्होंने निर्देश दिए हैैं कि संबंधित अधिकारी फोटो सहित प्रगति रिपोर्ट देंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।