लखनऊ (ब्यूरो)। चौक इलाके में स्थित आनंदी मंदिर में सोमवार रात चोर ताला तोड़कर देवी जी का चांदी का मुकुट, सोने की नथ और दान पात्र से पैसे चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है। मंदिर के पट खोलने पहुंचे पुजारी ने पुलिस की घटना की सूचना दी। मंदिर में चोरी की जानकारी पाकर चौक एरिया के स्थानीय लोग व व्यापारी आक्रोशित हो गए और मंदिर के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। पुलिस का दावा है कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीर कैद हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

ईंट से मंदिर का ताला तोड़ दाखिल हुए

चौक स्थित आनंदी देवी मंदिर के पुजारी शिव कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार सुबह मंदिर के पट खोलने आने पर चोरी का पता चला। चोर ईंट से मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद देवी जी के जेवर के साथ ही दानपात्र के पैसे चुरा ले गए। मंदिर में रखी अलमारी का भी लॉक तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ जांच पड़ताल की।

मंदिर के बाहर किया प्रदर्शन

चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए। मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई। उनका कहना है कि चौकी पुलिस के गश्त न करने से इलाके में नशेबाजों का जमावाड़ा होने लगा है। घटना में उन्हीं का हाथ लग रहा है, जिन्होंने नशेबाजी को लेकर मंदिर में चोरी की है।