लखनऊ (ब्यूरो)। बैठक में इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के लिए दो डीन की नियुक्ति पर सहमति बनी है। नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में जहां डीन की नियुक्ति से बल मिलेगा वहीं संगठित तरीके से कार्य होंगे। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए डीन नियुक्त होने का फायदा छात्रों को मिलेगा।

मैनेजमेंट व फॉर्मेसी संकाय शुरू होगा

पिछले दिनों विद्या परिषद की हुई बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में दो संकाय स्कूल आफ फार्मेसी और स्कूल आफ मैनेजमेंट स्थापित करने के निर्णय को कार्यपरिषद की बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई। वहीं मैनेजमेंट के तहत हॉस्पिटल मैनेजमेंट शुरू करने के लिए कमेटी गठित की गई।

सामाजिक कार्यों में सहभागिता को नीति

सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए नीति निर्धारण करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी। शैक्षणिक कार्यों के साथ ही समय-समय पर विश्वविद्यालय सामाजिक सरोकारों में भी अपनी सहभागिता करता रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर सुविधा सम्पन्न बनाने के साथ ही कई गांवों में जागरूकता कार्यक्रम सहित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाती रही है।

एलुमिनाई एसोसिएशन के गठन को मंजूरी

बैठक में विश्वविद्यालय के एलुमिनाई एसोसिएशन के गठन पर चर्चा हुई। जिसे सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इस एसोसिएशन के गठन से पुरातन छात्र विश्वविद्यालय से फिर जुड़ सकेंगे। वहीं, कार्य परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को स्थाई संबद्धता देने के प्रस्ताव पर अनुमति के लिए शासन को भेजा गया है। बैठक में छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के वीसी प्रो विनय पाठक, आईआईटी रुढ़की के प्रो संदीप सिंह, आईआईटी कानपुर के प्रो मणींद्र अग्रवाल, मैजेस्टी ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ महेश मुंजाल, कुल सचिव नंदलाल सिंह, प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, प्रो वंदना सहगल, आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल, प्रो एमके दत्ता, उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह आदि मौजूद रहे।