लखनऊ (ब्यूरो)। नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है, जो दीपावली और सहालग तक चलेगा। इसको लेकर राजधानी का सराफा मार्केट भी चमक उठा है। ज्वेलर्स की माने तो सोने-चांदी के दामों की कमी का फायदा कस्टमर्स को मिल रहा है। जिससे इस साल सराफा मार्केट में बिकवाली काफी अच्छी होने की उम्मीद है। ज्वेलर्स की माने तो इसबार करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं, कस्टमर्स को लुभाने के लिए ऑफर समेत कई आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद है।

कई तरह की आकर्षक डिजाइन आईं

ज्वेल पैलेस के अजय अग्रवाल बताते हैं कि मार्केट अच्छा चल रहा है। उम्मीद है कि आगे और तेजी देखने को मिलेगी। डायमंड मेकिंग पर 25 फीसदी और गोल्ड मेकिंग चार्जेस पर 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस समय हमारे यहां एंटीक ज्वेलरी और लाइट वेट ज्वेलरी की मांग है। खासतौर पर 8-10 ग्राम का सेट ज्यादा डिमांड में है। वहीं, अंकुर आनंद, एमडी एचएसजे बताते हैं कि मार्केट में सुधार देखने को मिल रहा है। अपने यहां इस समय 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बुकिंग ऑफर के तहत 10 फीसदी एडवांस देकर बुक करा सकते हैं। हमारे यहां टर्किश ज्यूलरी, समेत डायमंड और कुंदन पोल्की में एक से बढ़कर एक डिजाइन आई है, जो कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

दाम कम होने का मिल रहा फायदा

निखिल शर्मा, डायरेक्टर स्वर्णमनी ज्वेलर्स बताते हैं कि गोल्ड के रेट मार्केट में पहले के मुकाबले बहुत कम हुए हैं। इस समय 22 कैरेट का रेट 48 हजार और 24 कैरेट का रेट 51 हजार के आसपास है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कस्टमर्स आने शुरू हो गये हैं। हमारे यहां गोल्ड मेकिंग पर फ्लैट 31 फीसदी डिस्काउंट और डायमंड की एमआरपी पर 31 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। कस्टमर्स की पहली पसंद अभी भी लाइटवेट डिजाइनर ज्वेलरी बनी हुई है। वहीं, अक्षय चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस बताते हैं कि मार्केट पहले से अच्छा है। कस्टमर्स की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। हमारे यहां कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें

कस्टमर्स को सोने की गारंटी को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। इसी को देखते हुए ज्वेलर्स का भी कहना है कि कस्टमर्स खरीदारी के समय बीआईएस हॉलमार्क के बारे में जरूर पूछें, क्योंकि यह सोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करता है। कस्टमर्स से अपील है कि बिना इसके ज्वेलरी खरीदने से बचें।

मार्केट में इसबार तेजी देखने को मिल रही है। हमारे यहां कई नई तरह की डिजाइन आई हैं। इसके अलावा कई तरह के आकर्षक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स को इसका फायदा उठाना चाहिए।

-अक्षय चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस

मार्केट धीरे-धीरे उठ रहा है। आगे और तेजी आने की उम्मीद है। हमारे यहां गोल्ड और डायमंड की मेकिंग पर आकर्षक डिस्काउंट दिए जा रहे है। कस्टमर लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहा है।

-अजय अग्रवाल, ज्वेल पैलेस

हमारे यहां टर्किश ज्यूलरी, समेत डायमंड और कुंदन पोल्की में एक से बढ़कर एक डिजाइन आई हैं, जो कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। कस्टमर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

-अंकुर आनंद, एमडी, एचएसजे

सोने के दाम में गिरावट दर्ज हुई है, जिसका फायदा कस्टमर्स को मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आ रहे हैं। त्योहार पर अच्छी बिक्री की पूरी उम्मीद है।

-निखिल शर्मा, डायरेक्टर, स्वर्णमनी ज्वेलर्स