लखनऊ (ब्यूरो)। पारा में बुधवार रात बाइक सवार युवकों ने चेकिंग के लिए रोके जाने पर हेड कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिर वीडियो बनाने का प्रयास कर रहे सिपाही से मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक दिया। सरेराह सिपाही से मारपीट होते देख राहगीरों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस कर्मी पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पारा थाने की टीम मौके पर पहुंच गई, पर आरोपी युवक नहीं मिले। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक, चारों आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

रोके जाने पर भड़के थे दबंग

पारा थाने की मोहान रोड चौकी पर श्रीकांत रावत हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बुधवार रात वह ड्यूटी पर थे। चौकी के पास बुद्धेश्वर चौराहे पर उन्हें एक बाइक पर चार युवक आते नजर आए। दीवान ने युवकों को चेकिंग के लिए रोक लिया। पूछताछ करने पर युवक उग्र होकर श्रीकांत से गाली-गलौज करने लगे। एतराज जताने पर युवकों ने सिपाही को दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

पब्लिक ने बचाने का किया प्रयास

राहगीरों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, जिस पर युवक उनसे भी उलझ गए। विवाद बढ़ता देख मोबाइल से वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया। इस बीच पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी सूचना मिलने पर पहुंच गए। वहीं वायरल वीडियो में युवक हेड कांस्टेबल पर बेवजह लात मारने का आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक, चारों आरोपी युवकों की पहचान कर की गई है। चारों सलेमपुर पतौरा के रहने वाले हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। एसीपी काकोरी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल श्रीकांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।