लखनऊ (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक लीला चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह की टीम मंगलवार देर शाम राणा प्रताप रोड स्थित बॉटेनिकल गार्डेन के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान लाल रंग की पल्सर बिना नंबर की आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोक कर उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आयुष सिंह है। वह हसनगंज के लखनऊ यूनिवर्सिटी के कर्मचारी आवास में रहता है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने गुमराह करने की कोशिश की।
और फिर स्वीकार किया अपराध
चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक आयुष सिंह ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। जब उसे पकड़ा गया तो उसी समय सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उसकी तस्वीर देखकर पुष्टि कर ली गई थी, लेकिन पूछताछ के दौरान उसने गुमराह करने की कोशिश की। जब उसे सीसीटीवी की फुटेज दिखाई तो वह कुछ देर चुप रहा और इसके बाद तीनों वारदात कुबूल कर लीं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक आई फोन-13, बाइक, एक मोबाइल, डायरी व आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात करता था।