लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने जानकीपुरम में तीन अवैध व्यवसायिक निर्माण व गुडंबा में रो-हाउस भवन को सील किया।

अवैध निर्माण कराया जा रहा

जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि चंदन कुमार व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार में भूखंड संख्या 8/62 पर लगभग 200 वर्गमीटर में बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यवसायिक उपयोग के लिए बेसमेंट समेत चार मंजिला भवन बनाया जा रहा था। वहीं नूर आलम व अन्य द्वारा गुडंबा में रिंग रोड पर रामधर्म कांटा के पीछे लगभग 800 वर्ग फीट भूखंड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जानकीपुरम में नहर रोड पर मिर्जापुर पुलिया के बगल में लगभग 2000 वर्ग फीट में लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर 24 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, त्रिलोक नाथ जैन व अन्य द्वारा मिर्जापुर पुलिया के आगे नहर रोड पर 6000 वर्ग फीट में आरसीसी कॉलम आदि का कार्य कराया जा रहा था।

सीलिंग के आदेश हुए थे

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना कराये जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।