लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर सेल के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला एयरफोर्स में डॉक्टर है। बीते दिनों उसकी दोस्ती एक मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवक से हुई। युवक ने खुद को सर्जन बताया और कहा कि वह लंदन में रहता है। बातचीत का सिलसिला चला तो एक दिन युवक ने महिला से कहा कि वह अब उससे शादी करके भारत में ही रहेगा।

लाखों डॉलर होने का दिया झांसा
पीडि़ता ने बताया कि दो हफ्ते पहले युवक ने कहा कि उसके पास लाखों डॉलर और कुछ गहने हैं, लेकिन उसे कस्टम ड्यूटी वालों ने पकड़ लिया है। इसके बाद पीडि़ता के पास एक महिला ने फोन कर खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बताया और युवक को बचाने के बहाने अलग-अलग फीस के नाम पर महिला से 23 लाख रुपए ठग लिए।

इस तरह चलता है ठगी का खेल
साइबर ठग ऐसी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से संपर्क करते हैं। वे सामने वाले की प्रोफाइल के अनुसार अपनी प्रोफाइल बनाते हैं और खुद को उस फील्ड का एक्सपर्ट दिखाते हैं। बातचीत शुरू होती है इसके बाद पहले गिफ्ट भेजे जाते हैं और फिर मदद मांगने या कस्टम ड््यूटी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है।

यह भी जान लीजिए
350 से अधिक शिकायतें पिछले एक साल में
1 करोड़ से च्यादा की हो चुकी है ठगी
6 से अधिक ऐसे ठग अब तक पकड़े जा चुके हैं

इस तरह रहें सतर्क
- किसी भी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी पूरी डिटेल न दें।
- निजी और बैंकों से संबंधित जानकारी न शेयर करें।
- वीजा या कस्टम विभाग की तरफ से कोई काल आने पर उसकी पुष्टि करें।
- सिर्फ वेबसाइट्स पर दी गई प्रोफाइल देख कर भरोसा ना करें

मैट्रिमोनियल साइट से डॉक्टर महिला के साथ 23 लाख की ठगी हुई है। जालसाज की पहचान की जा रही है। लोगों से अपील है कि मैट्रिमोनियल साइट पर जाने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें।
सतीश चंद्र साहू, इंस्पेक्टर साइबर सेल