लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है। खासतौर पर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए एडवेंचर और वॉटर स्पोट्र्स टूरिज्म पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश के तीन जिलों में अहमदाबाद की तर्ज पर वॉटर प्लेन चलाने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह योजना पीपीपी मॉडल पर शुरू की जायेगी। इसी वर्ष इसे शुरू करने की तैयारी चल रही है ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

तीन जगहों पर शुरू होगा वॉटर प्लेन

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि यूपी को पूरे देश में पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। लखनऊ में हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा शुरू की जा रही है, जिससे कई अन्य पर्यटक स्थलों को जोड़ा जा रहा है। उसी तर्ज पर प्रदेश में वॉटर स्पोट्र्स को लेकर भी आपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए पर्यटकों को लुभाने के लिए वॉटर प्लेन की शुरुआत करने का प्रपोजल तैयार किया गया है। इसको लेकर पॉलिसी बनाने के साथ प्रमुख जगहों का चयन करने की प्रक्रिया जारी है। अभी शुरुआती चरण में यह सेवा प्रयागराज के संगम, गोरखपुर के रामगढ़ ताल और बुंदेलखंड के सबसे बड़े डैम बानसुजारा में शुरू करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही प्रपोजल कैबिनेट में लेकर जाया जाएगा।

कई अन्य एक्टिविटीज होंगी शुरू

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने आगे बताया कि बुंदेलखंड में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए वहां पर कई अन्य तरह की वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज की सुविधाएं शुरू की जायेंगी, जिसके लिए पर्यटक अभी उत्तराखंड जैसे राज्यों का रुख करते हैं। ऐसे पर्यटकों को यूपी लाने की तैयारी का खाका तैयार किया जा रहा है।

एडवेंचर स्पोट्र्स पर फोकस

प्रमुख सचिव के अनुसार, इस समय पर्यटक एडवेंचर व वॉटर स्पोट्र्स जैसे पैरा ग्लाइडिंग, पैरा सेलिंग, रिवर राफ्टिंग आदि एक्टिविटीज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जिसके लिए पर्यटक पहाड़ों पर सबसे ज्यादा जाते हैं। ऐसे पर्यटकों को यूपी के प्रति भी आकर्षित किया जा सकता है। उन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए इन एक्टिविटीज को प्रदेश की नदियों में शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसका सीधा फायदा पर्यटकों को मिलेगा। प्रदेश में पर्यटन बढऩे से राजस्व और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ऐसे में इस तरह की एक्टिविटीज को पर्यटन विभाग द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रदेश में तीन जगहों पर वॉटर प्लेन सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है। पीपीपी मॉडल पर यह सेवा शुरू होगी।

-मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग