लखनऊ (ब्यूरो)। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए थे। अयोध्या में जमीन के मामले में फंसे पेंच को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से भी मुलाकात की। जहां से उन्हें फेस वन में तैयार हो रही अयोध्या बिल्डिंग की तरफ अप्रोच रोड के लिए नुजूल की जमीन दिए जाने का आश्वासन मिला है। महाप्रबंधक ने बताया कि अयोध्या जंक्शन स्टेशन पर जमीन कम है। इसलिए स्टेशन पर यात्री सुगमता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अयोध्या कैंट रेलवे के लिहाज से प्रमुख स्टेशन बनेगा।

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

महाप्रबंधक ने बताया कि दर्शनीय स्थल होने के चलते अयोध्या स्टेशन पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर महाप्रबंधक उप्र पुलिस महानिदेशक डॉ। देवेंद्र सिंह चौहान से मिले और अयोध्या स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की ताकि, भीड़़भाड़ के समय स्टेशन और परिसर में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा सके।

संरक्षा कार्यों को देखा

महाप्रबंधक ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के साथ लखनऊ-कानपुर रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने डीआरएम के साथ विंडो ट्रेलिंग कर संरक्षा कार्यों को परखा और आवश्यक सुझाव दिए।