लखनऊ (ब्यूरो)। रोडवेज बसों में ऑनलाइल टिकट प्रणाली की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। करीब 13 दिनों के बाद इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन (ईटीएम) और आनलाइन टिकट बुकिंग सेवा को चालू कर दिया गया है। क्योंकि हैकर द्वारा डाटा सर्वर का हैक करने के बाद से सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई थीं। वहीं, सोमवार को अहम बैठक में निगम ने प्रदेशभर में पहले ही तरह सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दिया है। जिसके बाद सोमवार रात 9:30 बजे से सभी डिपो पर ई-टिकटिंग व्यवस्था दोबारा शुरू हो गई।

सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया तेज

गौरतलब है कि बीते 25 अप्रैल को विदेशी हैकर्स ने परिवहन निगम के मुंबई स्थित डाटा सेंटर में साइबर अटैक करके सारा डाटा हैक कर लिया था। मामले की सूचना मिलने के आद आननफानन में मुंबई व साइबर सेल लखनऊ में दो एफआइआर दर्ज कराने के बाद स्थानीय से लेकर केंद्रीय एजेंसी तक साइबर अटैक की पड़ताल में जुटी। इसी बीच निगम ने सेवा प्रदाता कंपनी ओरियन प्रो के साथ मिलकर नया सर्वर आदि तैयार कर लिया। उसका थर्ड पार्टी सिक्योरिटी आडिट लंबा चला। सिक्योरिटी आडिट के आठ चरण रविवार को पूरा हो गए तो बाकी सुविधाएं बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

नया सर्वर किया गया स्थापित

निगम मुख्यालय पर सोमवार को अहम बैठक हुई। इसमें साफ्टवेयर कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ई-टिकटिंग प्रणाली को फिर से स्थापित करने के लिए नए सर्वर की स्थापना और विभिन्न एप्लीकेशंस की टेस्टिंग का कार्य सफलता के साथ पूरा हो चुका है। मुंबई स्थित क्लाउड डाटा सेंटर के सिक्योरिटी टेस्टिंग का कार्य भी पूरा हो गया। ज्ञात हो कि क्लाउड में हर दिन तैयार होने वाले निगम के डाटा को रखा जाता है। वेब वर्क नाम की संस्था इसका संचालन कर रही है और वहीं पर साइबर अटैक हुआ था। ज्ञात हो कि यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो इसीलिए सभी बसों का संचालन मैनुअल टिकट के माध्यम से इधर किया जा रहा था। प्रधान प्रबधंक आइटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले की तरह प्रदेश की सभी बसों में 11,633 से अधिक ईटीएम का संचालन शुरू हो रहा है। शहरों में काउंटरों से ई-टिकट मिलेंगे और यात्री आनलाइन टिकट भी अब घर बैठे बुक करा सकते हैं।

यात्री कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

वहीं, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया है कि 25 अप्रैल की सुबह से बाधित परिवहन निगम की इलेक्ट्रॉनिक बस टिकटिंग प्रणाली को सोमवार रात 9:30 बजे से दोबारा बहाल कर दिया गया है। यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की पूर्ववत सुविधा के साथ नये सिरे से नये सर्वर स्थापित किया गया है। नये सर्वर समस्त टिकटिंग एप्लीकेशंस इत्यादि के वृहद्ध परीक्षण उपरांत निगम द्वारा इलेक्ट्रानिक बस टिकटिंग प्रणाली को दोबारा बहाल किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस नवीन टिकटिंग प्रणाली के पुर्नस्थापित होने से यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने, बस के अंदर यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने तथा निगम के टिकट काउंटर से डिजिटल अथवा कैश के माध्यम से टिकट प्राप्त करने की सुविधा दोबारा प्राप्त हो सकेगी।