लखनऊ (ब्यूरो)। अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में लाइन खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत इंग्लैंड से आये शैलेंद्र की मदद ली जा रही है। उनके बनाए क्यू क्रेश एप का ट्रायल किया जा रहा है। इसके लिए मेडिसिन, स्किन, गाएनी आदि ओपीडी के बाहर क्यूआर कोड चिपकाए गए हैं। 10 से 12 इंटर्न की ड्यूटी लगाई गई है, जो मरीजों के मोबाइल में एप डाउनलोड कराने में मदद करेंगे। एप की मदद से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और मोबाइल पर ओपीडी रूम, टोकन नंबर और कितना समय लगेगा इसका मैसेज आ जाएगा।

लाइन में खड़ा नहीं होना होगा
डॉ। त्रिपाठी के मुताबिक एप की मदद से कितना समय लगेगा की जानकारी होने पर मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं होना होगा। जैसे ही उनका नंबर आएगा उनके मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा। वहीं जो लोग यह एप डाउनलोड करेंगे उनको ओपीडी में दिखाने में प्राथमिकता दी जाएगी। रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी में भी इसकी सुविधा मिलेगी और दोबारा आने पर उनको एप डाउनलोड नहीं करना होगा। उसी एप से किसी भी ओपीडी का क्यूआर स्कैन कर वे इलाज करा सकेंगे। दो सप्ताह का यह ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरी तरह लांच कर दिया जाएगा।

अस्पताल की ओपीडी में लाइन कम करने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए क्यूआर स्कैन सुविधा शुरू की जा रही है। जिससे तय समय पर ओपीडी में दिखाने में आसानी होगी।
डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी, एमएस लोकबंधु अस्पताल