लखनऊ (ब्यूरो)। 13 अगस्त की सुबह गोमती नगर सीएमएस चौराहा के पास मार्निंग कर रही मंजू देवी से मंगलसूत्र लूट लिया गया था। मामले में रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को बीबीडी अकादमी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मंगलसूत्र और एक चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मड़ियांव के भिटौली निवासी अमर कुमार (21) और देवरिया निवासी शुभम बरनवाल (23) के रूप में हुई है।

दोस्त से मिलने आया था शुभम

गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौबे कर रहे थे। रविवार को गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि वह अपने दोस्त के पास लखनऊ घूमने आया था। इस दौरान दोनों स्नेचिंग का प्लान बनाया और मौके मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

डिलीवरी ब्वाय का करता है काम

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद एक्टिवा की जांच करने पर पता चला कि इसे देहरादून के नेहरू कॉलोनी से चोरी किया गया था। आरोपी शुभम के खिलाफ देवरिया के अलग-अलग थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत लूटपाट के 17 केस दर्ज हैं। आरोपी अमर के खिलाफ देवरिया में मारपीट धमकी के तहत केस दर्ज है और वह लखनऊ में रहकर डिलीवरी ब्वाय का काम करता था।