लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंजीनियर ने 'दोस्ताना' न निभाने पर युवक पर एसिड अटैक कराया था। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर शुरू हुई थी और 8 साल से दोनों के बीच करीबी संबंध थे। गोमतीनगर पुलिस उनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

मास्टर प्लानर समेत दो गिरफ्तार

डीसीपी पूर्वी के अनुसार, एसिड अटैक का मुख्य आरोपी हरियाणा के झज्जर निवासी विक्रम उर्फ विक्की (32) है। उसके कहने पर उसके रिश्तेदार दिल्ली निवासी मोहित कुमार और रोहतास बालोट निवासी दीपक ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने विक्रम उर्फ विक्की और मोहित को गिरफ्तार किया है। दोनों को रविवार और सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उनका साथी दीपक फरार है, गिरफ्तारी के लिए टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

फेसबुक के जरिए हुई इंजीनियर से दोस्ती

पुलिस के मुताबिक, विक्रम उर्फ विक्की के आकाश से आठ साल से करीबी संबंध थे। विक्रम और पीड़ित दोनों सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से मिले थे। कुछ वर्षों में दोनों के बीच गहरी 'दोस्ती' हो गई। समय के साथ पीडि़त ने खुद को विक्की से दूर करना शुरू कर दिया। आरोपी विक्रम उर्फ विक्की बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) है और इंटीरियर डेकोरेटर के रूप में काम करता है। विक्की, आकाश से संबंधों को सुधारने के लिए उसकी आर्थिक रूप से मदद भी करता था, जबकि विक्की शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

बेनकाब करने की दी थी धमकी

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शुरू में पीड़ित को अपने कब्जे में रखने के लिए कड़ी मेहनत की और बाद में धमकी देने का विकल्प चुना, लेकिन पीड़ित को मनाने में विफल रहा। पीड़ित ने भी कथित तौर पर आरोपी को बेनकाब करने की धमकी दी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़ित पर एसिड अटैक की योजना बनाई और मौसेरे भाई मोहित और दीपक को पैसे दे दिए।

विक्की की कार से निकाला एसिड

घटना के दिन तीनों लखनऊ आए और बाद में गोमतीनगर से एक बाइक की व्यवस्था की। विक्की एक घर में रुका था, जबकि दोनों पीड़ित के घर गए थे, जिसे विक्की ने उन्हें पहले ही दिखा दिया था। पुलिस का कहना है कि योजना केवल पीड़ित पर हमला करने और उसे कड़ा संदेश देने की थी, लेकिन हमलावरों ने गलती की और पीड़ित की मां पर भी तेजाब फेंक दिया। कार की बैटरी में इस्तेमाल होने वाले एसिड का यूज किया गया था। जिस कार की बैटरी का इस्तेमाल हुआ वह विक्की की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों दिल्ली भाग गए थे। पुलिस विक्की तक पीड़ित आकाश के सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पहुंची।

विक्की का पीडि़त के घर आना जाना था

पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्की का पीड़ित के घर भी आना जाना था। पीड़ित के परिवार वाले भी विक्की को जानते थे। इसके चलते हमले के समय विक्की हमलावरों के साथ नहीं था। कई बार वह दिल्ली से आकर पीड़ित के घर भी रुकता था। आरोपी फेमस इंटीरियर डेकोरेटर है और उसने शहर के फेमस मॉल के कई शोरूम में भी डेकोरेशन का काम किया था। विक्की का कहना है कि कई बार वह होटल में रुकता था और वहां पीड़ित को भी बुला लेता था। पीड़ित जब दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, तब वह उसकी पढ़ाई में होने वाले खर्च में भी हेल्प करता था।