लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में करीब 2 लाख से अधिक भवन स्वामी ऐसे हैैं, जो समय से टैक्स जमा नहीं करते हैैं। यह स्थिति तब है, जब इस समय ब्याज से राहत है। निगम प्रशासन की ओर से उन्हें कई बार नोटिस भी दी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इतना ही नहीं, निगम टीमों ने उनके घर जाकर भी मुनादी इत्यादि कराई, इसके बावजूद भवन स्वामी टस से मस नहीं हुए। जिसके बाद निगम प्रशासन की ओर से ऐसे भवन स्वामियों की अलग से लिस्ट बनाई गई है, जिन्होंने लंबे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं किया है।

लग जाएगा ब्याज

नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही हाउस टैक्स के साथ 12 प्रतिशत ब्याज की धनराशि भी जुड़ जाएगी। निगम प्रशासन की ओर से इस बाबत भवन स्वामियों को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन कोई खास रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है। निगम प्रशासन की ओर से टैक्स बकाएदार भवन स्वामियों को फिर से रिमाइंडर भेजा जा रहा है। भवन स्वामियों को बताया जा रहा है कि अगर आपने अभी टैक्स जमा नहीं किया तो 1 अप्रैल से टैक्स की राशि के साथ ब्याज की राशि भी जुड़ जाएगी।

1200 को भेजा गया नोटिस

वहीं निगम प्रशासन की ओर से 1200 ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भी भेजा गया है, जिन्होंने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है। डिमांड नोटिस के माध्यम से टैक्स जमा करने के बाबत अपील की गई है। जोन चार गोमती नगर एरिया को छोड़कर लगभग सभी इलाकों में समय से टैक्स जमा करने वाले भवन स्वामियों की संख्या खासी कम है।

सभी भवन स्वामियों से अपील है कि जल्द से जल्द अपना बकाया हाउस टैक्स जमा कर दें। जो भवन स्वामी अगले माह टैक्स जमा करेंगे, उन्हें ब्याज की राशि भी जमा करनी होगी।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त