लखनऊ (ब्यूरो)। मडिय़ांव थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक गोमती नदी में घैला पुल के पास डूब गए। दोनों युवक ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन में गए हुए थे। युवकों के डूबने की सूचना पर मडिय़ांव थाना की पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को नदी में तलाशने में कामयाबी मिली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

विसर्जन के दौरान डूबे नदी में

मडिय़ांव पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर बाद ठाकुरगंज के लालाबाग निवासी लोग घैला पुल के पास मूर्ति विसर्जन करने आए थे। इसी दौरान वहां के रहने वाले संतराम यादव (33) और अमन साहू (22) गोमती नदी में डूब गए। दोनों की गोताखारों की मदद से खोजबीन की गई। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम की भी मदद ली गई। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई।

नदी में मिला दोनों का शव

एसडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोर संतराम व अमन की तलाश कर रहे थे। कुछ दूरी पर दोनों अलग-अलग जगहों पर पानी में मिल गए। टीम ने दोनों को बाहर निकाला और जांच के लिए ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विसर्जन के दौरान दो युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिली। एसडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से उनको पानी से निकाल कर केजीएमयू पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

-कासिम आब्दी, एडीसीपी उत्तरी