लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू कैंपस में परीक्षा देने आए करीब 20 फीसद छात्र मास्क नहीं लगाए थे, जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई। छात्रों को एडमिट कार्ड देखकर सुबह आठ बजे से गेट नंबर एक, दो, चार और पांच से प्रवेश दिया गया। कई छात्र मोबाइल फोन और बैग लेकर आए, जिसे गेट के पास रखवाया गया। इसके अलावा पूर्व से संचालित पीजी की परीक्षाएं भी निर्धारित केंद्रों पर हो रही हैं।

पर्ची के साथ धरा गया छात्र

सुबह नौ बजे से परीक्षाएं शुरू हुईं। इस दौरान परिसर के सचल दल ने उर्दू ब्लाक, अटल ब्लाक, कामर्स ब्लाक, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अरेबिक सहित सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। सचल दल ने उर्दू विभाग में एक छात्र को नकल करते पकड़ लिया। छात्र के पास से चार पर्चियां पकड़ी गईं जो विषय से संबंधित थी। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करके दूसरी कापी दे दी गई।

कॉलेजों का हाल

केकेसी में दोनों पालियों में करीब एक हजार स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड हैं। सुबह सभी को प्रवेशपत्र देखकर अंदर जाने दिया गया। कालीचरण पीजी कॉलेज में भी परीक्षा के दौरान सख्ती दिखाई दी।