लखनऊ (ब्यूरो)। परीक्षा में केन्द्रों पर औचक निरीक्षण के लिए छह सचल दलों की तैनाती की गयी है। टीम में संयुक्त शिक्षा निदेशक जेडी और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एडी स्तर के अधिकारियों को सभी शामिल किया गया है। सभी टीमें अपने अपने क्षेत्र के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करेंगी।
टीम में ये सहायक के तौर पर शामिल
इंद्रेश मिश्रा, रामेन्द्र सिंह, नीलिमा द्विवेदी, प्रिया जैन को पहली टीम में सहायक के तौर पर शामिल गया है। वहीं दूसरी टीम में कामेन्द्र पाल सिंह रूखसाना परवीन, दीपिका सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता, इसके अलावा मोनिशा मित्रा, सपना उपाध्याय, साबिर अली शिवकुमार वर्मा, इसके अलावा एक टीम में अभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्तर से सहायकों को शामिल करें।
सुबह 6 बजे रवाना होगी टीम
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ। दिनेश जायसवाल ने बताया कि सभी टीमें पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी। परीक्षा के दौरान किसी भी केन्द्र का यदि गेट बंद पाया जाता है तो प्रथम दृष्टया केन्द्र व्यवस्थापक को दोषी माना जाएगा।
100 मीटर दायरे में बाहरियों को प्रवेश नहीं
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सौ मीटर दायरे तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। इस व्यवस्था के अनुपालन के लिए स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद रहेगी।
कड़े पहरे में रखे गए हैं प्रश्नपत्र
परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र के स्ट्रांग रूम के डबल लाक में रखे प्रश्नपत्र को निकालने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। प्रश्नपत्र के सील्ड बंडल को केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (राजकीय/ एडेड विद्यालय के लगाए गए प्रधानाचार्य) और स्टैटिक मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी) की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।

आज इस विषय की परीक्षा
हाईस्कूल
ङ्क्षहदी: प्रारंभिक ङ्क्षहदी
समय: 8 से 11.15
इंटरमीडिएट
सैन्य विज्ञान
समय: 8 से 11.15
हदी सामान्य

समय: 2 से 5.15

मुख्य सचिव ने देखी तैयारी
वहीं दूसरी ओर परीक्षा में निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में की गयी है। इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने किया। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस किसी केन्द्र नकल पकड़ी जाये वहां के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।