लखनऊ (ब्यूरो)। क्लास एक से आठवीं के छात्र-छात्राओं लिए बड़ी सौगात मिली है। उनके लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इसके तहत बच्चों को फ्री स्वेटर, जूता-मोजा और बैग उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही दो लाख से अधिक बच्चों को 255 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। वहीं, मुरादाबाद, देवीपाटन और विंध्याचल धाम मंडल में 51.20 करोड़ की लागत से तीन स्टेट यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएंगी।

बेसिक शिक्षा

- 1000 करोड़-दो करोड़ बेसिक छात्र-छात्राओं के लिए फ्री स्वेटर, जूता-मोजा और बैग के लिए।

- 255 करोड़ रुपये-दो लाख से अधिक दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिलाये जाने के लिए।

- 1000 करोड़ रुपये-ऑपरेशन कायाकल्प के तहत व्यवस्था प्रस्तावित हैं।

- 498 करोड़ रुपये-ग्राम पंचायत एवं वॉर्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना।

- 36 प्राथमिक विद्यालयों के संचालन के लिए वनटांगिया गावों में 144 पद सृजित।

- 168 करोड़ रुपये से गरीबी रेखा के ऊपर के तीस लाख छात्रों को फ्री यूनिफार्म के लिए।

माध्यमिक शिक्षा

- 516 करोड़ रुपये से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब।

- 200 करोड़ रुपये सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए।

- 05 करोड़ रुपये नवीन राजकीय संस्कृत विद्यालयों के स्थापना के लिए।

- 10.46 करोड़ रुपये राजकीय संस्कृत विद्यालयों में छात्रावास व मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए।

- 04 करोड़ रुपये गोरखपुर में सैनिक स्कूल के संचालन के लिए।

उच्च शिक्षा

- 51.20 करोड़ रुपये मुरादाबाद व देवीपाटन मंडल ंिवंध्याचल मंडल में हर एक स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए।

- 100 करोड़ रुपये सीएम शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित किये जाने के लिए।

- 30 करोड़ रुपये विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए।

- 55 करोड़ रुपये नये राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना व राजकीय महाविद्यालयों के निर्माण के लिए।

पीपीपी मोड पर पॉलीटेक्निक

- 75 राजकीय पालीटेक्निक निर्माणाधीन है, जिन्हें जल्द ही पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।

- 15 इन्क्यूबेशन सेंटर में 265 स्टार्ट अप्स ऑन बोर्ड हो गए हैं।

पीएसी, साइबर क्राइम थानों और एसटीएफ को मिलेंगे नये वाहन

पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने के लिए बजट में 755 करोड़ रुपये दिए गये हैं। वहीं, नई योजनाओं के लिए 25.64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। इस धनराशि से पीएसी, नवगठित 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों और एसटीएफ के लिए 5.70 करोड़ से नये वाहन खरीदे जाएंगे।

3 इलेक्ट्रिक वाहन

एसटीएफ को 3 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए 57 लाख खर्च किए जाएंगे। वहीं, 4 जिला होमगार्ड्स कार्यालयों के फर्स्ट फ्लोर पर मंडलीय होमगार्ड्स कार्यालय के भवन निर्माण एवं 8 मंडलीय इकाइयों में जिला होमगार्ड्स कार्यालय के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। होमगार्ड्स विभाग के 3 मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।

युवाओं को रोजगार का उपहार

वस्त्रोद्योग क्षेत्र में 40,000 रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स के नए हब बनाकर निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जाएगा। हथकरघा बुनकरों के साथ पावरलूम बुनकरों के उत्थान के लिए अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना के लिए 400 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है। पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स के तहत लखनऊ-हरदोई में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किया गया है। इससे करीब 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

यहां मिले रोजगार के अवसर

- 179112 एमएसएमई सेक्टर में सीएम युवा रोजगार योजना के तहत

- 1,92193 एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषणा योजना के तहत

- 4.08 लाख रोजगार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

- 33 करोड़ मानव दिवस का सृजन किए जाने का लक्ष्य है

उम्मीद से कम रोजगार के अवसर मिले हैं। इसे और अच्छा किया जा सकता था, लेकिन जितना है अच्छा है। इससे रोजगार का कितना फायदा मिलेगा यह आने वाला समय बताएगा।

कुलदीप कुमार

सुनने में आ रहा था कि रोजगार खत्म हो गए हैं। लोग रोजगार के लिए जगह-जगह चक्कर काट रहे थे। ऐसे में इस घोषणा से युवाओं के चेहरे पर थोड़ी खुशियां जरूर बिखरी होगी।

लव चतुर्वेदी

आज के समय में हर कोई रोजगार की तालाश में भटक रहा है। ऐसे में इस सौगात से काफी हद तक युवाओं को राहत मिली है। सरकारी विभागों में नौकरी मिले तो अच्छा होगा।

मंजलि देव