- अलग-अलग जरूरतों के लिए सायरन अलार्म बजेगा

- हिंदी में नेविगेशन के जरिए घटनास्थल तक पहुंचेगी गाड़ी

- 19 को यूपी 100 भवन के उद्घाटन को तैयार गृह विभाग

LUCKNOW: दो दिन बाद सूबे की सड़कों पर नजर आने वाली यूपी 100 की गाडि़यां तमाम खूबियों से लैस होंगी। गाडि़यों में हाईटेक पीए सिस्टम लगाया गया है जो आपातकालीन परिस्थितियों में जनता से संवाद का काम करेगा। अलग-अलग जरूरतों के लिए गाडि़यों पर लगे सायरन का प्रोटोकॉल भी अलग-अलग होगा। गाडि़यों पर लगी एलईडी लाइट का भी अलग-अलग प्रोटोकॉल होगा। वहीं तत्काल जरूरत के लिए गाडि़यों में फ‌र्स्ट एड किट भी होगी जो किसी भी घटना अथवा दुघर्टना में लोगों की जान बचाने के काम आएगी। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना यूपी 100 का शुभारंभ आगामी 19 नवंबर को होना है। पहले चरण में यह परियोजना सूबे के 11 शहरों में लागूी जाएगी।

हर गाड़ी में हाईटेक टैबलेट

शहरों के कंट्रोल रूम को दी गयी चौपहिया गाडि़यों की तर्ज पर यूपी 100 की गाडि़यों में भी टैबलेट की सुविधा दी गयी है। पैनासोनिक कंपनी के इस टैबलेट में एयरटेल का सिम लगाया गया है। इसमें कैड सॉफ्टवेयर चलेगा जिसे इंटरग्राफ कंपनी ने तैयार किया है। इस साफ्टवेयर में वॉयस नैवीगेशन की सुविधा हिंदी में दी गयी है ताकि पुलिसकर्मी आसानी से घटनास्थल का रास्ता जान सकें। वहीं घटनास्थल तक पहुंचने के बाद वे टेक्स्ट, आडियो, वीडियो इसी सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल रूम को भेज सकेंगे। वहीं गाडि़यों में इस्तेमाल होने वाला वायरलेस सिस्टम आरओ आईपी सिस्टम से लैस होगा। इस तकनीक के इस्तेमाल से यूपी 100 किसी भी जिले में मौजूद गाड़ी से सीधे बात कर सकेगा। इसके लिए 126 लोकेशन पर बेस स्टेशन भी स्थापित किए जा चुके हैं।