लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में जल्द नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिसके तहत संस्थान में खाली चल रहे डॉक्टर्स व नर्सिंग के पदों को भरा जायेगा। ऐसे में, केजीएमयू में नौकरी के अवसर तलाश रहे डॉक्टर्स व ट्रेंड नर्सेज के लिए सुनहरा अवसर है। जल्द ही 234 पदों पर भर्ती होगी। जल्द ही इसका विज्ञापन भी निकाला जायेगा। यह फैसला शुक्रवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। परिषद ने भर्ती प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केजीएमयू में करीब 4,500 बेड हैं। वहीं, यहां की ओपीडी में रोजाना चार हजार से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं। केजीएमयू में आने वाले हजारों मरीजों को देखने की जिम्मेदारी करीब 450 डॉक्टर्स पर है, जोमरीजों की संख्या के हिसाब से बेहद ही कम है। इतना ही नहीं, यहां पर नर्सिंग स्टॉफ की भी भारी कमी है। इसे देखते हुए भर्ती प्रक्रिया की जायेगी। वीसी डॉ। बिपिन पुरी के मुताबिक, मरीजों की सहूलियत के लिए जल्द डॉक्टर व कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी, जिसके लिए कुल 234 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। इसमें 198 पद डॉक्टर के हैं, जिसमें डेंटल विंग के खाली पद भी शामिल हैं, जबकि बाकी 36 पद नर्सिंग स्टाफ के होंगे। उनपर भी भर्तियां की जायेंगी, ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके।

*********************************************

105 किलो वजनी महिला का किया सफल ऑपरेशन

बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके एक महिला मरीज को जीवनदान दिया। 45 वर्षीय और 105 किलो वजनी इस महिला की चार किलो की बच्चेदानी को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया कि महिला बीते हफ्ते पेट में दर्द व सूजन की शिकायत लेकर भर्ती होने के लिए आई थी। महिला को हाइपो थायराइड, ब्लड प्रेशर और मोटी होने की वजह से कई अस्पतालों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच करायी। इसके अलावा मरीज का ब्लड प्रेशर और थायराइड कंट्रोल किया गया। फिर डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन कर करीब चार किलो की बच्चेदानी को निकाल दिया। ऑपरेशन में करीब ढाई घंटे का समय लगा। मरीज ऑपरेशन के बाद खतरे से बाहर है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ। एसआर समद्दर, डॉ। एके श्रीवास्तव, डॉ। भट्ट और डॉ। भास्कर के अलावा स्टॉफ उमा व सीमा आदि मौजूद रहे।