- शनिवार को 12997 ने लगवाई कोरोना से बचाव की वैक्सीन

LUCKNOW:

राजधानी में शनिवार को 89 सरकारी सेंटर्स पर 12997 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। डॉ। अजय घई ने बताया वैक्सीनेशन के सेंटर्स संग स्लॉट भी बढ़ाये जाएंगे। वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के लिए 10 हजार स्लॉट बढ़ाए गए हैं और सौ से अधिक सेंटर्स बनाए जो रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा सकें।

लोगों ने लगवाई वैक्सीन

इम्यूनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 3651 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। 98 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और 129 को दूसरी डोज लगाई गई। 164 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और 224 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 942 लोगों को वैक्सीन की पहली और 1807 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 वर्ष से अधिक आयु के 2418 लोगों को वैक्सीन की पहली और 3561 को दूसरी डोज लगाई गई।

बाक्स

आज सुबह 10 बजे खुलेगा पोर्टल

18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए रविवार सुबह 10 बजे से पोर्टल खुलेगा। एसीएमओ डॉ। एमके सिंह के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस दौरान अपना वैक्सीनेशन केंद्र और तारीख भी दर्ज कर सकते हैं।