लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के सभी इलाकों में अब वैध ऑटो-टेंपो स्टैैंड ही नजर आएंगे। वजह यह है कि वैध ऑटो-टेंपो स्टैैंड के लिए पहले चरण के अंतर्गत प्वाइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैैं। जो प्वाइंट सामने आए हैैं, उससे साफ है कि अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग समेत सभी पब्लिक कनेक्टिविटी वाले एरियाज में ऑटो-टेंपो स्टैैंड की व्यवस्था रहेगी। पहले चरण के प्वाइंट्स चिन्हित करने के बाद दूसरे चरण के लिए प्वाइंट चिन्हिकरण का काम शुरु कर दिया गया है। इसके लिए निगम की ओर से सभी आठ जोन में प्वाइंट तलाशे जा रहे हैैं।

कहीं 5 तो कहीं 60 टेंपो होंगे खड़े

निगम की ओर से जो प्वाइंट चिन्हित किए गए हैैं, उनमें टेंपो की संख्या भी निर्धारित की गई है। किसी प्वाइंट पर 5 टेंपो पार्क किए जाएंगे, तो कहीं 60. सबसे ज्यादा फोकस उन प्वाइंट्स पर है, जहां टेंपो की संख्या अधिक है और वो बेहद व्यस्तम मार्ग हैैं। जो स्थान चिन्हित किए गए हैैं, वहां पर पीली पट्टी खींचने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कुछ प्वाइंट्स ऐसे हैैं, जहां अस्थाई अतिक्रमण की समस्या है। उसे भी दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

ये हैैं प्रमुख प्वाइंट्स

1- रवींद्रालय के पास-40 ऑटो-टेंपो

2- गौतमबुद्ध मार्ग-15 ऑटो-टेंपो

3- कसमंडा रोड-5 ऑटो/-टेंपो

4- सिकंदर बाग चौराहे पर दूरदर्शन की बाउंड्री के किनारे-10 ऑटो/-टेंपो

5- अमीनाबाद में सुलभ शौचालय के पास-15 ऑटो-टेंपो

6- कैसरबाग बस अड्डे के पास-5 ऑटो/-टेंपो

7- चारबाग में मुसाफिर खाना मोड-18 ऑटो/-टेंपो

8- इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास-32 ऑटो-टेंपो

9- कपूरथला चौराहे से आईटी चौराहा-60 ऑटो-टेंपो

10- कपूरथला चौराहे से महानगर जाने वाले मंदिर मार्ग पर-30 ऑटो-टेंपो

11- गोल मार्केट चौराहे पर-32 ऑटो-टेंपो

12- सहारा अस्पताल के ठीक सामने-10 ऑटो-टेंपो

13- हुसडिय़ा चौराहे पर-13 ऑटो-टेंपो

14- चिनहट तिराहे पर गैलेक्सी टॉवर के ठीक सामने-9 ऑटो-टेंपो

15- पिकअप बिल्डिंग के सामने-20 ऑटो-टेंपो

यह भी व्यवस्था रहेगी

जो ऑटो-टेंपो स्टैैंड के लिए प्वाइंट चिन्हित किए गए हैैं, उनमें कई तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। जो इस प्रकार होंगी।

1-प्रॉपर पीली पट्टी खींची जाएगी

2-स्टैैंड संबंधी बोर्ड लगेगा

3-बोर्ड में ऑटो-टेंपो का रुट अंकित होगा

4-किराया भी अंकित करने की तैयारी

5-स्टैैंड की क्षमता का भी जिक्र होगा

स्टैैंड संख्या बढ़ाई जाएगी

निगम प्रशासन की ओर से ऑटो-टेंपो स्टैैंड एसोसिएशन के साथ लगातार बैठकें कर ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए जा रहे हैैं, जहां स्टैैंड बनाया जा सकता है। हालांकि प्वाइंट को फाइनल करने से पहले यह देखा जा रहा है कि वहां पर मानकों का पालन कराया जा सकेगा या नहीं। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में ऑटो-टेंपो स्टैैंड की संख्या 100 के पार जा सकती है।

पहले चरण में ऑटो-टेंपो स्टैैंड के लिए करीब 72 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैैं। सभी प्वाइंट्स की लिस्ट फाइनल की जा रही है। जल्द ही व्यवस्था शुरू की जाएगी।

-अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त