लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को बीएससी तीसरे सेमेस्टर में मैथमैटिक्स पेपर एक, एआइएच, एमआइएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक पेपर एक, बीएससी होम साइंस तीसरे सेमेस्टर में न्यूट्रिशन फार फैमिली बेसिक डाइट््स सहित विभिन्न विषयों की परीक्षा थी। दोपहर की पाली में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। न्यू कामर्स और अटल ब्लाक के पास काफी लंबी लाइन लगी रही। प्राक्टोरियल टीम ने प्रवेश पत्र चेक किए। इस बीच कई स्टूडेंट्स फिर बैग व मोबाइल लेकर पहुंचे। जिन्हें बाहर रखवा दिया गया। कुछ स्टूडेंट्स बिना मास्क के मिले, उन्हें रोक कर मास्क दिए गए। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पालियों में 14,133 में से 13,689 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

सारी व्यवस्थाएं ठीक

वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने शनिवार को दोपहर की पाली में परिसर में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वह परीक्षा नियंत्रण केंद्र (कंडक्ट), अटल ब्लाक, वनस्पति विज्ञान विभाग और व्यापार प्रशासन विभाग में गए। यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।

एरियर भुगतान में हो रहा पक्षपात

लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ लूटा ने वित्त अधिकारी पर आरोप लगाया है कि वह शिक्षकों के एरियर भुगतान में पक्षपात कर रही हैं। उन्होंने चुनिंदा शिक्षकों के एरियर का भुगतान कर दिया है, जबकि उन्होंने संगठन को भरोसा दिया था कि सभी शिक्षकों को एरियर का एक साथ भुगतान होगा। लूटा के अध्यक्ष डॉ। विनीत वर्मा और महामंत्री डॉ। राजेन्द्र वर्मा ने शनिवार को वीसी से मुलाकात कर शिकायत की कि चुनिंदा शिक्षकों को ही एरियर दिया जा रहा है। उन्होंने वीसी से कहा कि यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान काफी समय से लंबित है। वित्त अधिकारी ने शिक्षक संघ को बताया था कि यूनिवर्सिटी में वर्तमान समय में आर्थिक संकट है। कुछ दिनों बाद सभी शिक्षकों का एक साथ एरियर का भुगतान किया जाएगा। शिक्षक संघ भी इस पर सहमत था। दूसरी ओर वित्त अधिकारी हिमानी चौधरी ने कहा कि उनके पास जैसे जैसे फाइल आ रही है, उसका भुगतान हो रहा है। अगले सप्ताह तक सभी के एरियर का भुगातन हो जाएगा।