- जिला पंचातय सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद हुई पहली बैठक

- सदन के बिना अनुमति के विकास कार्य के लिए पांच हजार तक का काम करा सकते हैं

LUCKNOW: गुरुवार को लखनऊ नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष माया देवी ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। डीएम राजशेखर ने माया देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद माया देवी ने अन्य तीस जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक हुई जिसमें पंचायत को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 41 करोड़ का बजट मिला।

बजट किया गया मंजूर

बैठक में वर्ष 2015-2016 के लिए 39.08 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया। जबकि मूल बजट में 40.11 करोड़ रुपए का प्रारुप पेश किया गया। बैठक में सर्व सहमति से बजट को मंजूरी दे दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकारों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अब 5000 रुपए तक बिना सदन की अनुमति के विकास कार्य करा सकेंगे। जबकि अभी तक किसी भी बजट के लिए सदन से मंजूरी लेना जरुरी होता था। वित्तीय अधिकारों में नए नियम से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए क्षेत्र में विकास कार्य कराना आसान होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष माया देवी ने इस पर खुशी जताई। उन्होंने अपने कार्यो को लेकर बताया कि वह महिलाओंके लिए कमेटी बनाएंगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शे पास करने के लिए शासन स्तर पर मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी। अभी गांवों में नक्शे न पास होने से समस्या आ रही हैं। वहीं 92 गांवों के एलडीए में शामिल होने पर इन गांवों को इससे दूर रखे जाने की बात कही गई। यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों की रजिस्ट्री का अधिभार शुल्क जिला पंचायत को मिलना चाहिए। इसके लिए भी शासन से मांग की जाएगी। मौजूदा समय में यह शुल्क निबंधन विभाग को चला जाता है। बताया कि जिला पंचायत को शुल्क मिलने पर क्षेत्र में विकास कार्य हो सकेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अधिवक्त रुपेन्द्र कुमार सिंह और बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी आरएन सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद भगवती सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सीडीओ और नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के समर्थक असलहों के साथ पहुंच गए। जिससे हड़कंप मच गया।