लखनऊ (ब्यूरो)। कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से किए गये प्रयास का फल हमेशा सुखद ही मिलता है। जिनके जीवन में अनुशासन होगा और उनकी लक्ष्य पर नजर होगी, उनको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। कुछ इसी तरह हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम में स्टूडेंट्स ने अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहराया, जो उनको उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा। स्टूडेंट्स की इसी मेहनत और प्रयास को सलाम करते हुए मंगलवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में वॉरियर्स डिफेंस अकादमी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जहां सिटी के नामी गिरामी स्कूलों के टॉपर्स को चीफ गेस्ट डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक और स्पेशल गेस्ट डीआईओएस राकेश कुमार ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए।

जिंदगी बहुत मौके देती है

कार्यक्रम में बोलते हुए चीफ गेस्ट डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि सबसे पहले इस शानदार आयोजन के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पूरी टीम को धन्यवाद के साथ-साथ सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देती हूं। यह गर्व का विषय होता है जब आपको उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिलता है, क्योंकि तब आप एक माइलस्टोन बनाते हैं। 12वीं के बाद आपके सामने करियर की असीम संभावनाएं खुल जाती हैं। आपको देखकर मुझे अपने 10वीं और 12वीं के दिन याद आ गए। आपको खुद के अनुभव से बता रही हूं कि जब कुछ अचीव करते हैं, तो उसके बाद लगता है कि आगे का गोल बड़ी आसानी से अचीव किया जा सकता है। पर इस बात का ध्यान रखें कि 10वीं व 12वीं के माक्र्स केवल प्रमाण भर ही हैं, कोई मंजिल नहीं और कोई अगर इसे मंजिल समझने की भूल करता है और आगे चलकर कुछ गड़बड़ हो जाता है, तो खुद को बेहद बुरा लगता है। इसलिए गोल पर फोकस करना जरूरी है। हर कोई टॉपर की बात तो करता है, लेकिन किसी कारण जिनके माक्र्स कम आये, उनकी बात कोई नहीं करता। पर निराश होने की जरूरत नहीं, जिंदगी आपको बहुत मौके देती है।

प्रैक्टिकल अप्रोच बेहद जरूरी

चीफ गेस्ट अपर्णा रजत कौशिक ने आगे बताया कि जीवन में क्लीयर गोल होना बेहद जरूरी है। तभी आप उसके अनुसार रूपरेखा बना पाएंगे। लाइफ में प्रैक्टिकल अप्रोच होना बेहद जरूरी है। अपने लिए ऑप्शंस खुले रखें और उन्हें एक्सप्लोर करते रहें। कोई भी सही निर्णय लेने के लिए करेक्ट विजन, गाइडेंस और नॉलेज होना बेहद जरूरी है।

12वीं के बाद करियर के कई ऑप्शन

वहीं, स्पेशल गेस्ट डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि अच्छे प्रयास से एग्जाम में अच्छे नंबर आते हैं। 12वीं के बाद करियर को लेकर तमाम क्षेत्र खुल जाते हैं। अक्सर स्टूडेंट्स में कन्फ्यूजन होता है कि 12वीं के बाद क्या ऑप्शन लेना चाहिए। कोई डिफेंस में जाना चाहता है तो कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाता है। इसी को देखते हुए खासतौर पर यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए पंख पोर्टल की सुविधा शुरू की गई है। जहां पर करियर को लेकर तमाम तरह के ऑप्शन दिए गये हैं। ऐसे भी क्षेत्र हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है, जो आपको बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेंगे। इसलिए जो भी काम करें, पूरा मन लगाकर करें। साथ ही सभी टीचर्स को साधुवाद दंूगा जिनके प्रयासों से बच्चों ने इतने अच्छे माक्र्स हासिल किए हैं।

लाइफ में फोकस होना जरूरी

स्टूडेंट्स में जोश भरते हुए वॉरियर्स डिफेंस अकादमी के फाउंडर डायरेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि कई स्टूडेंट्स 99 पर्सेंट तक ला रहे हैं। पर कुछ 60-80 के बीच ही रह जा रहे हैं। आखिर उसका कारण क्या रहा होगा? इसका बड़ा कारण मोबाइल है, क्योंकि लाइफ में फोकस होना बेहद जरूरी है। बच्चे यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्लान तो बनाते हैं, लेकिन फोकस न होने के कारण उसे पूरा नहीं कर पाते, जबकि पहले टीचर्स, पैरेंट्स और किताबों की मदद से ही छात्र महान बनता था। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम को ही देखिए, वे भी डिफेंस में जाना चाहते थे लेकिन किसी कारण जा नहीं सके। पर इसके बावूजद उन्होंने मिसाइल बनाने का काम किया। देश के राष्ट्रपति बने और पूरी दुनिया को प्रेरणा देने का काम किया। उसी तरह आपके अंदर भी क्षमता है, बस उसे पहचानने और समझने की जरूरत है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है। वहीं, ड्रीमवल्र्ड रिजार्ट के पार्टनर मयंक रॉय ने बताया कि लाइफ में अनुशासन और कमिटमेंट होना बेहद जरूरी है। पढ़ाई के साथ कुछ समय खुद के लिए भी निकालना चाहिए। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलना चाहिए।

लैंप लाइटिंग से हुई शुरुआत

वॉरियर्स डिफेंस अकादमी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड की शुरुआत लैंप लाइटिंग से हुई। जहां चीफ गेस्ट डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक, स्पेशल गेस्ट डीआईओएस राकेश कुमार, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एजीएम सेल्स मनोज श्रीवास्तव, वॉरियर्स डिफेंस अकादमी के फाउंडर डायरेक्टर गुलाब सिंह, उच्च संस्कृत शिक्षा परिषद के सदस्य जीतेंद्र प्रताप सिंह और ड्रीमवल्र्ड रिजार्ट के पार्टनर मयंक रॉय ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए लैप लाइटिंग की। इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। वहीं, एंकरिंग शिवम शुक्ला की रही।

स्टूडेंट्स में दिखा उत्साह

प्रोग्राम की शुरुआत में पहुंचे स्टूडेंट्स के चेहरों पर रौनक और खुशी साफ देखी जा सकती थी। इस दौरान एंट्री करने के लिए स्टूडेंट्स में जबरदस्त जोश देखने को मिला। हर कोई अपनी डिटेल्स भरते नजर आया। इस दौरान टीचर्स भी बेहद प्रसन्न नजर आये। आखिर उनके स्टूडेंट्स सम्मान जो पा रहे थे। आयोजन के दौरान टीचर्स का भी सम्मान किया गया।

इस इवेंट से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। बच्चों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाये तो उनका मनोबल बढ़ता है। वे पूरे जोश के साथ अपने गोल को अचीव करने के लिए आगे बढ़ते हैं।

-गुलाब सिंह, फाउंडर डायरेक्टर, वॉरियर्स डिफेंस अकादमी

बच्चों को मेहनत का फल मिलता है तो यह उनके लिए गौरव का पल होता है। आगे के लिए बच्चों की बेहतर करियर काउंसलिंग करना बेहद जरूरी है। इस प्रोग्राम के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पूरी टीम को बधाई।

-जितेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य, उच्च संस्कृत शिक्षा परिषद

प्रोग्राम बेहद शानदार रहा। बच्चों से इंटरैक्ट करते हुए काफी अच्छा लगा। बच्चों को 12वीं के बाद बेहतर गाइडेंस की जरूरत होती है। ऐसे प्रोग्राम उनको आगे बढऩे में मदद करते हैं।

-मयंक रॉय, पार्टनर, ड्रीमवल्र्ड रिजार्ट

इस तरह के इवेंट से स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ता है। सम्मान मिलना गर्व का विषय होता है। उनकी मेहनत का सम्मान करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बधाई।

-डॉ। मतलूब हुसैन, चीफ फायर ऑफिसर