लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में सामान्य बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए दो साल पहले फैमिली मेडिसिन ओपीडी खोली गई थी, लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से यह अभी तक बंद चल रही है। दरअसल, इस ओपीडी के माध्यम से पूरी फैमिली के लोगों को देखने और दवा देने का काम किया जाता है। जो मरीज अन्य ओपीडी में नहीं दिखा पाते हैं, वे यहां दिखा सकते थे। पर केजीएमयू प्रशासन द्वारा अभी तक इसे खोलने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। अन्य विभागों की ओपीडी में अक्सर 25-30 फीसदी मरीज सामान्य बीमारी वाले होते हैं, जिसकी वजह से न केवल लंबी लाइन लगती है बल्कि कई बार मरीज को बिना दिखाए ही लौटना पड़ता था। इस ओपीडी में अगर पूरी फैमिली एक साथ आती है, तो सभी को एक ही जगह देखा जा सकता था, जिसका फायदा मरीजों को ही मिलता है। एमएस डॉ। डी हिमांशु के मुताबिक, सभी ओपीडी को शुरू करने के आदेश दिए जा चुके हैं।

**********************************

लोकबंधु में डॉक्टर व स्टॉफ का व्यवहार रूखा

लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के प्रति यहां के डॉक्टर्स व स्टॉफ का व्यवहार अच्छा नहीं है। पूछने पर कोई सही जानकारी तक नहीं देते हैं। इतना ही नहीं, साधनों की भी कमी बनी हुई है। यह चौंकाने वाला खुलासा सोमवार को अस्पताल के सीएमएस डॉ। एसके सक्सेना के नेतृत्व में लिए गए फीडबैक में सामने आया, जिसके बाद अधिकारी अब इसमें सुधार लाने की बात कर रहे हैं।

व्यवहार में लाया जायेगा सुधार

अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी बताते हैं कि छह माह पहले मरीजों और तीमारदारों का फीडबैक लेने की योजना बनायी गई। इसके तहत अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज और तीमारदार को एक फीडबैक फार्म दिया जाता है। यह जानकारी उसी फीडबैक से सामने आई है, जिसे अब सुधारा जायेगा। इसके अलावा, अस्पताल में स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जहां केजीएमयू के विशेषज्ञ आकर जानकारी देंगे ताकि डॉक्टर्स और कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक सुधार देखने को मिले।

**********************************

बलरामपुर अस्पताल में युवती हुई बेहोश

बलरामपुर अस्पताल में दिखाने आई एक युवती सोमवार को अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। युवती काफी समय तक बेहोश रही लेकिन, किसी डॉक्टर ने उसे देखने की जहमत नहीं उठाई। कुछ समय के बाद वहां से गुजर रहे वार्ड ब्वाय ने युवती को ले जाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद युवती की हालत में सुधार है।

**********************************

राजधानी में कोरोना के 10 मरीज मिल

राजधानी में सोमवार को कोरोना के 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें पांच पुरुष एवं पांच महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, कुल सात मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। राजधानी में सर्वाधिक चार संक्रमित चिनहट में मिले है। जबकि आलमबाग में दो, एनके रोड में दो और एक-एक सरोजनीनगर व अलीगंज में मिले हैं। इसके अतिरिक्त इस संक्रमित मरीजों में कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीन और हलके लक्षण आने पर जांच कराने में दो पॉजिटिव मिले है।