लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से भवन स्वामियों को बेहतर सुविधा दिए जाने के दावे किए जाते हैैं, वहीं दूसरी तरफ हकीकत यह है कि निगम की ओर से 60 फीसदी भवन स्वामियों को डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से भवन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नियमित रूप से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन न होने की वजह से भवन स्वामियों को रोड साइड या फिर खाली प्लॉट्स में वेस्ट फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लंबे समय से स्थिति खराब

राजधानी में वेस्ट कलेक्शन की जिम्मेदारी ईकोग्रीन कंपनी के पास है। पिछले दिनों अपने कार्य में लगातार लापरवाही बरतने के कारण कंपनी को टर्मिनेशन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद नगर निगम ने वेंडर्स के माध्यम से वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की थी। हालांकि, इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कई इलाकों से तो वेस्ट उठ रहा है, लेकिन नियमित रूप से नहीं है। वहीं कई इलाकों से तो प्राइवेट कर्मी ही वेस्ट ले जा रहे हैैं।

तीन कंपनियों को जिम्मेदारी

नगर निगम की ओर से अब योजना जरूर बनाई गई है कि तीन कंपनियों को डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक टेंडर निकाला जाएगा। इसकी एक वजह यह भी है कि जब तक ईकोग्रीन कंपनी का अनुबंध समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक नई कंपनियों का चयन नहीं किया जा सकता है। चूंकि ईकोग्रीन का अनुबंध शासन स्तर पर हुआ है तो अनुबंध समाप्ति की प्रक्रिया भी शासन स्तर से की जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही नई कंपनियों का चयन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा।

बनेगा चुनावी मुद्दा

निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैैं और संभावित प्रत्याशियों की ओर से इसको लेकर मुद्दा भी बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जो पुराने चेहरे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैैं, उनकी ओर से यही कहा जा रहा है कि उन्होंने कई बार निगम प्रशासन से वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, जो नए चेहरे चुनावी मैदान में आ रहे हैैं, वे पुराने पार्षदों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैैं।

नियमित नहीं, तीन दिन ही सही

अब तो स्थिति यह है कि भवन स्वामियों की ओर से यही कहा जा रहा है कि अगर सात दिन वेस्ट नहीं उठाया जा सकता है तो कम से कम तीन से चार दिन ही वेस्ट कलेक्ट किया जाए। जिससे उन्हें फौरी तौर पर राहत मिल सके। वहीं, मार्केट एरिया में भी प्रॉपर वेस्ट कलेक्शन न होने की वजह से दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों की भी मांग है कि इस व्यवस्था को बेहतर किए जाने की जरूरत है।

व्हाट्सएप पर आए कमेंट्स

1-हमारे एरिया में भी कई दिनों से वेस्ट कलेक्शन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आयुष, आलमबाग

2-कभी हफ्ते में दो दिन वेस्ट कलेक्शन के लिए कर्मचारी आता है तो कभी सिर्फ एक दिन। इस व्यवस्था को नियमित करना होगा।

संकेत, इंदिरानगर

3-पहले तो नियमित रूप से वेस्ट कलेक्शन के लिए कर्मचारी आते थे, लेकिन अब व्यवस्था डिरेल होती नजर आ रही है।

सीमा, सरोजनीनगर

4-नगर निगम को तत्काल वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर करना होगा, जिससे भवन स्वामियों को राहत मिले।

रवि, गोमतीनगर