लखनऊ (ब्यूरो)। ईकोग्रीन की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था के लिए करीब 550 गाड़ियों को लगाया गया है। अभी तक इनकी मॉनीटरिंग का कोई सिस्टम नहीं था। जिसकी वजह से अक्सर कंपलेन आती थीं कि गाड़ियां निर्धारित रूट पर नहीं जा रही हैैं या देर से जा रही हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन की ओर से नया सिस्टम गाड़ियों में लगाया गया है।
यह है नई व्यवस्था
वाहनों के समय से संचालन, रूट व ट्रिप का बेहतर प्रबंधन और बेहतर पर्यवेक्षण के लिए सभी वाहनों में व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम (वीटीएमएस) लगाए जाने की तैयारी की गई है। जिसमें अभी तक 260 गाड़ियों में उक्त सिस्टम को लगा भी दिया गया है। जबकि अन्य गाड़ियों में जल्द ही वीटीएमएस लगा दिया जाएगा।

कमांड सेंटर से कनेक्ट
खास बात यह है कि वीटीएमएस को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा गया है। जिससे दो फायदे होंगे। एक तो वेस्ट कलेक्शन गाड़ियों पर सीधे नजर रखी जा सकेगी, साथ ही अगर कोई गाड़ी रुट से इधर-उधर जाती है तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा सकेगा।

अपर नगर आयुक्त ने क्रॉस चेकिंग की
अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय ने सोमवार को लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से वीटीएमएस में वाहनो के आवागमन की रिपोर्ट को देखा। जिससे साफ हुआ कि वीटीएमएस लगाये गये सभी 260 वाहनों की रिपोर्ट मिल रही है। रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हुआ कि सुबह 7 से 8 के बीच 235 वाहन क्षेत्र में निकल चुके थे तथा 8 से 9 के बीच कुल 242 वाहन वेस्ट कलेक्शन के लिए क्षेत्र में निकल गए थे। अपर नगर आयुक्त द्वारा इकोग्रीन को निर्देशित किया गया था कि सभी वाहन सुबह सात बजे तक फील्ड में जरूर निकल जाएं।

चालकों से सवाल जवाब
खास बात यह भी है कि कंट्रोल रूम से ही सीधे वेस्ट कलेक्शन में लगे चालकों से सवाल जवाब किए जा सकेंगे। अगर कोई लापरवाही बरतता है तो उसकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी बनवाई जाएगी। हर सप्ताह वीटीएमएस की समीक्षा भी की जाएगी।

हमारा पूरा प्रयास यही है कि वेस्ट कलेक्शन गाड़ियां समय से फील्ड में जाएं और घरों से वेस्ट कलेक्ट करें। जिससे भवन स्वामियों को परेशानी न हो।
अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त