लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलेपमेंट फाउंडेशन द्वारा नेपाल के पोखरा शहर में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अंडर 12 आयु वर्ग में अनुराग ने गोल्ड मेडल जीता था। अनुराग के पिता दीपक कुमार वर्मा एलडीए में कार्यरत हैं। वीसी को जब इस बात का पता चला कि एलडीए कर्मचारी के बेटे ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है तो उन्होंने बच्चे को सम्मानित करने की इच्छा जताई। बुधवार शाम अनुराग अपने पिता व परिवारीजनों के साथ प्राधिकरण भवन पहुंचा तो वीसी ने मास्टर अनुराग को सभागार में ही बुलवा लिया और उसे पुरस्कृत किया।
प्रकरण का निस्तारण जल्द करेंगे
उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे मास्टर अनुराग का बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके बाद अनुराग ने वीसी की मदद से बैठक को आगे बढ़ाया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मास्टर अनुराग को वीसी सर कहकर संबोधित किया और उसके समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में नामांतरण के 78 और फ्री होल्ड के 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।