लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के स्कूल कॉलेजों में मंगलवार को टीचर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों के सम्मान से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्टूडेंट्स ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेकर जीवन में सफलता का आधार शिक्षकों को बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कविताओं के जरिए उन्हें सम्मान भी दिया।

अपने शिक्षक का करें सम्मान

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तर पर गठित समिति ने 11 शिक्षकों का सम्मान समारोह कराया। कॉलेज की स्मार्ट क्लास में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे। इसके अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ। प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर और डीआईओएस राकेश कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि हर इंसान को अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान राजकीय हाईस्कूल बेंती तोशिमा सिंह, की प्रिंसिपल शशिकला राय, राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रवक्ता अरविंद वर्मा, राजकीय हाईस्कूल बघौली के सहायक अध्यापक आयुष्मान, करामत हुसैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल उजमा सिद्दीकी, आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता किरन राव, योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार, कुम्हरावां इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक पवन तिवारी, बाल निकुंज इंटर कॉलेज से रश्मि शुक्ला, ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज से श्वेता द्विवेदी उत्कृष्ट शिक्षक-2023 और राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्र को विशेष शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

डॉ। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी

एकेटीयू ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह किया। इस दौरान 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही चारों घटक संस्थानों के पिछले सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों का इस मौके पर सम्मान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ। एसएन कुरील ने कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे उसके गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जबकि अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो। जेपी पांडेय ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉ। वरुण गुप्ता, डॉ। अरुण कुमार सिंह, डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डॉ.विनय कुमार, डॉ। राखी मिश्रा, डॉ। विपिन कुमार, डॉ। रश्मि मिश्रा, डॉ। नितिन कुमार, डॉ। शशांक अवस्थी, डॉ.रामलाल यादव, डॉ। तिरूमलशेट्टी चिरंजीवी को सम्मानित किया गया।

अवध कॉलेजिएट

शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल की प्रिंसिपल जतिंदर वालिया को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उनको 30 साल के अनुभव और काम पर मिला है। मुख्यमंत्री ने 25 हजार रुपये की नकद धनराशि और माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने शाल ओढ़ाकर व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बाल निकुंज इंटर कॉलेज

टीचर्स डे के मौके पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज में 371 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक मौजूद रहे। आयोजन के मुख्य अतिथि रोहित कुमार रीजिनल मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया रहे। सभी शिक्षकों को उनके सराहनीय योगदान (यूपी मेरिट-2023 में टॉप टेन में 7 टॉपर दिलाने) के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि वरुण मिश्रा इंटरनेशनल शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक (बनारस घराना) कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, समेत कई लोग मौजूद रहे।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल

शिक्षक दिवस के मौके पर सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे। स्कूल के शिक्षकों को डेढ़ करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि अच्छे शिक्षकों को सम्मनित करना जरूरी है। इससे उनका मनोबल बढ़ता है। मौके पर स्कूल के संस्थापक डॉ। जगदीश गांधी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी

जानकीपुरम स्थित एलयू के सेकंड कैम्पस में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि एलयू के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय रहे। इस दौरान विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो। बीडी सिंह, प्रोक्टर प्रो। मोहम्मद अहमद स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो। अनुराग श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं, रसायन विज्ञान विभाग ने भी शिक्षक दिवस मनाया। कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने संकाय सदस्यों की तस्वीरों का अनावरण किया। यह तस्वीर 6 फुट गुणा 12 फुट माप की थी, जिसमें 101 संकाय सदस्यों की तस्वीरें हैं। इसके साथ ही कुलपति ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

एसकेडी अकेडमी

एसकेडी एकेडमी में शिक्षक दिवस पर गुरु व संस्थापक एसकेडी सिंह को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शैलेन्द्र शर्मा, सिविल इंजीनियर 1990 बैच ने आकर एसकेडी सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान निदेशक मनीेष सिंह समेत तमाम स्टाफ और शिक्षक मौजूद रहे।

कालीचरण पीजी कॉलेज

कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। केनरा बैंक की ऊर्जावान शाखा प्रबंधक (चौक शाखा) फखरेबा खान के साथ इस दौरान केनरा बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अमित कुमार अस्थाना व तकनीकी मैनेजर मनीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर वीके मिश्र ने किया। इस दौरान कॉलेज के 60 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य चंद्र मोहन उपाध्याय वविज्ञान विभाग की संयोजिका डॉक्टर वंदना यादव भी मौजूद रहीं।

पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल

स्कूल में शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों ने कई कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक बृजेंद्र सिंह, प्रिंसिपल शर्मिला सिंह समेत सभी शाखाओं की प्रिंसिपल और स्टाफ मौजूद रहा। इसके साथ ही डॉ। प्रवीण शुक्ल, गजेंद्र प्रियंाशु, डॉ। सर्वेश अस्थाना, प्रदीप महाजन और डॉ। अनिल चौबे ने अपनी कविताओं से मनोरंजन किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल

दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम शाखा में स्टूडेंट काउंसिल ने टीचर्स डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कविताएं, मुशायरा, गीत गाकर उनका आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल नीरू भास्कर के साथ साथ स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी

बीबीएयू में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो। आरबी राम, प्रो। एसके भटनागर और प्रो। एम युनूस मौजूद रहे। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने शिक्षकों की प्रगति पर चर्चा की और सराहना भी की।