लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के विकास में भागीदारी करने के लिये वर्ल्ड बैंक के 12 अधिशासी अधिकारियों ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भ्रमण किया। मुख्य सचिव ने वर्ल्ड बैंक की टीम का स्वागत करते हुये इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के कार्यों से विस्तार में अवगत कराया। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार व निवेश को आकर्षित करने के लिये बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों कोर्ट, जेल, स्कूल, कॉलेज, पार्क, बाजारों में सीसीटीवी लगवाये जा रहे हैं।

पूरे शहर में होती है निगरानी

उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से पूरे शहर की निगरानी की जाती है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियों को कैमरे में कैद कर तद्नुसार तत्परता से कार्रवाई की जाती है। शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ सफाई व्यवस्था का प्रबंधन व निगरानी का कार्य भी कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है। शहर में सफाई की उचित व्यवस्था बनाने हेतु घरों में आरएफआईडी टैग लगाये गये हैं, जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन एवं निगरानी भी कमांड सेंटर द्वारा की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल को कान्हा उपवन, पार्कों में स्थापित ओपेन जिम, फसाड लाइट, लाइट हाउस परियोजना, पौधारोपण, स्मार्ट हेल्थ कियोस्क, वेट वेस्ट कम्पोजिट यूनिट, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन सहित शहर के विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बड़ा इमामबाड़ा व हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट का भ्रमण किया गया।

ये रहे शामिल

वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल में एग्जिीक्यूटिव डायरेक्टर रॉबिल टस्कर, सेसिलिया नेहॉन, हेरॉल्ड टावरेस, जरायु डब्ल्यू किबवे, इरीवाल्डो गोम्स, वेम्पी सपुत्रा, जनहॉग चैंग, एरनेस्टो एकिवेडो, खालिद बवाजीर, जैकेक कुर्सिकी, जैनब एस अहमद, परमेश्वरन अय्यर व वरिष्ठ सलाहकार राजीव तोपनो, सलाहकार अनिल एसवी दास, कंट्री डायरेक्टर अगस्ते टी कॉआमे, वेंडी जो वेरनर, लीड कंट्री इकोनॉमिस्ट संथा सुंदरम आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव अमृता सोनी, मंडलायुक्त रौशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।