लखनऊ (ब्यूरो)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर में सरकारी दफ्तरों, स्कूल, कॉलेजों से लेकर वैज्ञानिक संस्थानों में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर लोगों ने योगाभ्यास किया और स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।लखनऊ यूनिवर्सिटी: एलयू में वीसी प्रो। आलोक कुमार राय, मुख्य अतिथि प्रो। बलराज चौहान, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजीव सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षक व स्टूडेंट्स ने योगाभ्यास किया। 3100 स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में भाग लिया। एलयू के पांच जिलों के 20 हजार स्टूडेंट्स ने भी योग किया।

अवध कॉलेजिएट: स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ प्रबंधक सर्वजीत सिंह व निदेशिका जतिंदर वालिया ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं के स्टूडेंट्स व टीचर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्डिको: डीपीएस में स्कूल प्रिंसिपल, टीचर्स और बच्चों ने योग किया। स्कूल में कार्यक्रम योग साधक अनूप ओम सीसीवाई, एमबीए, एमए योग परमार्थ की ओर से हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा अंथवाल ने बताया कि छात्रों को रोजाना योग करना चाहिए।

बाल निंकुज इंटर कॉलेज: स्कूल की सभी शाखाओं में बुधवार को योग दिवस मनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, हलासन और सूर्य नमस्कार जैसी योग मुद्राएं कीं। कार्यक्रम में प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल समेत सभी टीचर्स मौजूद रहे।

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स: योग दिवस के मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अनूप राज ने स्टूडेंट्स को योग के लाभ के बारे में बताया। सभी स्टूडेंट्स ने योगाभ्यास किया।

सीएसआईआर एनबीआरआई: नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान केएन कॉल में हुए योग शिविर में संस्थान के वैज्ञानिकों, शोध छात्रों को योग प्रशिक्षकों ने योग कराया।

सेंट जोसेफ स्कूल ग्रुप: स्कूल की सभी शाखाओं में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपा के अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, व डॉ। श्वेता सिंह के साथ प्रिंसिपल अमृता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय व शिक्षकों ने योग किया। योग शिक्षक राजेश त्रिवेदी व वंदना शर्मा ने स्टूडेंट्स समेत सभी को योगाभ्यास कराया। प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल व संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सबको बधाई दी।