झारखंड के तीन मरीज डिस्चार्ज, पांचली खुर्द अस्पताल से हुए रिकवर

Meerut । कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सं या 89 हो जाने के बाद शनिवार को एक भी सैंपल पॉजिटिव न आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जांच कराए गए 134 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि इतने सैंपल्स में से कोई पॉजिटिव न आना अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि पांचली खुर्द में एडिमट झारखंड के तीन संक्त्रमित जमातियों के रिकवर होने के बाद उन्हें दूसरे क्वरंटाइन सेंटर में एडिमट करवाया जा रहा है। अब तक मेरठ में चार मरीजों की कोरोना के संक्त्रमण से मौत हो चुकी है जबिक 31 मरीज रिकवर होकर घर चुके हैं।

350 बेड के दो नए अस्पताल

एसीएमओ डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि पांचली खुर्द से शनिवार तक तक 14 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। ये सभी झारखंड से आए जमाती हैं। पांचली के कोविड-19 हॉस्पिटल से सभी को नेशनल इंटर कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। वहां 14 दिन तक ये लोग क्वरंटाइन में ही रहेंगे। इसके अलावा विभाग ने 350 कैपेिसटी के दो और नए कोविड हॉस्पिटल भी तैयार कर लिए हैं। इनमें 250 बेड की क्षमता वाला अस्पताल मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज और 100 बेड की क्षमता वाला श्रीराम आयुर्वेिदक अस्पताल में तैयार किया गया है। फिलहाल कोरोना के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल, पांचली खुर्द और अन्य एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में रखा जा रहा है।