गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 196 नए मरीज सामने आए,

Meerut । गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 196 नए मरीज सामने आए, वहीं चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में एक ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 12 साल का लड़का भी शामिल है। वहीं 120 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गए। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों में 7 आर्मीमैन भी शामिल हैं। उधर गुरुवार को सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद सैनिटाइजेशन कराकर सहकारिता और पशुपालन दोनों विभागों के कार्यालयों को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं अधिवक्ता के संक्रमित मिलने के कारण गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर बंद रहा।

-----

प्राइवेट लैब में जांच के 16 सौ रुपए

कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर की लागत में कमी आने की वजह से सरकार ने सभी प्राइवेट लैब्स के लिये टेस्ट शुल्क 16 सौ रुपए निर्धारित कर दिए है। इस संबंध में देर रात प्रमुख सचिव डॉ। अमित मोहन के निर्देश जारी हुए। इस दौरान ये भी स्पष्ट किया गया कि कोई प्राइवेट लैब जांच के लिए ज्यादा शुल्क की मांग करती है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी