मेरठ (ब्यूरो)। नाटक प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आए यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने सामाजिक विषयों में नाटक मंचन किया।

17 छात्रों ने भाग लिया
नाटक प्रतियोगिता में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार के 17 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। तिलक पत्रकारिता के स्टूडेंट्स ने नारी सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की शिक्षा व बाल श्रम आदि जैसे नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से स्टूडेंट्स ने बतया कि आज नारी अबला नहीं हैं वह किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। इसके अलावा बताया कि आज की नारी किस तरह से अपने अधिकारों को समझ रहीं है और उनका प्रयोग कर आगे बढ़ रही हैं।

समाज को संदेश दिया
स्टूडेंट्स ने अपने एक नाटक से यह भी बताया कि बालिकाओं के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है इसको आज का समाज समझने लगा है, वहीं दहेज अपराध है जैसे मुद्दे पर भी स्टूडेंट्स ने संदेश दिया है। नाटक में हिस्सा लेने वालों में संभव कुमार, अनुष्का दुहन, लक्ष्मी चैधरी, सूयांश तिवारी, अगस्तय अरोडा, सत्येंद्र, अंकित सिंह, पार्थ, सचिन, दिव्या, तुषार, विशाल, नैना, साक्षी, निधि, अनमोल, अंकित, प्रथम पुरस्कार जीतने पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो।प्रशांत कुमार, डॉ।मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमरीश पाठक, लव कुमार, प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता ने बधाई दी।