वाराणसी (ब्यूरो)चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के नादी पुरवा गांव में शुक्रवार की रात सीताराम निषाद के घर तिलक समारोह के बाद मड़ई में आग लगने से तीन सिलिंडर फट गया, जिससे नौ लोगों की रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। वहीं तीन लोगों की आंशिक रूप से क्षति हुई है। घटना में सात बकरी, चार बकरी के बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीन बाइक, नौ साइकिल, एक ठेला व गृहस्थी का सामान सहित टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि लोग सिवान में भागकर अपनी जान बचाई। नादी गांव के पुरवा में शुक्रवार की शाम को भोला निषाद के पुत्र सीताराम का तिलक समारोह था। तिलक बीतने के बाद तीन सिलिंडर व अन्य सामग्री रिहायशी मड़ई में रखकर रुके रिश्तेदारों को भोजन करा रहे थे। इसी बीच अचानक मड़ई में आग लग गई। रात में तेज हवा के कारण आग इतनी तेज हो गई कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग ने मड़ई में रखे तीनों सिलिंडर को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते बारी-बारी से तीनों सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया।आग लगने से भोला निषाद की मड़ई के बगल में स्थित शंकर निषाद, चंद्रिका, दुलारे निषाद, संकठा निषाद, भोला निषाद, सबरजीत, भानु, श्याम देई, बजरंगी, प्रेम सागर की भी रिहायशी मड़ई धू धू कर जलने लगी। वही पास स्थित सारनाथ, सरनपति, रामबली की भी रिहायशी मड़ई आंशिक रूप से जल गई। मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने पहुंचकर जानकारी ली। शनिवार की सुबह लेखपाल रामाशीष ने पहुंच कर मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजी।