- यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुए रजिस्ट्रेशन।

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बुधवार तक 35 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। स्टूडेंट्स में बीए को लेकर खास क्रेज दिखाई दे रहा है। 35 हजार 891 रजिस्ट्रेशन में पचास प्रतिशत से अधिक बीए के लिए ही हुए हैं। इनमें अगर हम बात करें लड़कियों की तो रजिस्ट्रेशन लेने वालों में लड़कियों की संख्या18 हजार 620 हो चुकी है। वहीं लड़कों के 17 हजार ने रजिस्ट्रेशन लिया है। इस बार एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी चिंता है। छात्र अधिकतर सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने की इच्छा जता रहे हैं। अभी भी कई सब्जेक्ट में सीटें खाली पड़ी हुई हैं

ये है रजिस्ट्रेशन की स्थिति

कोर्स ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल

बीए 5468 9722 15190

बीएबीएड 13 11 24

बीबीए 1286 616 1902

बीसीए 1951 748 2699

बीकॉम 5202 4645 9847

बीईआईएड 31 19 50

बीजेएमसी 70 38 108

बीओटी 1 0 1

बीएससी कम्प्यूटर 57 22 79

बीएससी फिजिकल एजु। 114 12 126

बीएससी माइक्रो 28 23 51

बीएससी 2554 2238 4792

बीएससी ऑ। 12 21 33

बीएससी बायो 138 185 323

बीएससी एग्री 343 5 348