- रुई की खरीदारी को लेकर हुआ था विवाद

- सोतीगंज से युवक बुलाकर की मारपीट

Meerut: थापर नगर के खूनी पुल पर रुई की खरीदारी के मामूली विवाद में दवा कारोबारी पर हमला कर दिया गया। मेडिकल स्टोर के अंदर मारपीट होने के बाद भीड़ ने चार में से तीन हमलावरों को घेर लिया। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों को मारपीट की धाराओं में जेल भेज दिया है।

क्या है मामला

थापर नगर के खूनी पुल स्थित गढ़ रोड पर श्री वेद साइंटिफिक सर्जीकल इंपोरियम है। इसके मालिक नरेश चौधरी हैं। दुकान पर सोतीगंज का रहने वाला नदीम दवाई की खरीदारी करने पहुंचा था। नरेश के मुताबिक, नदीम सामान लेकर चला गया था। दोबारा लौटा तो कहा कि रुई का पैकेट मेडिकल स्टोर के काउंटर पर रह गया। उसे बताया गया कि वह रुई का पैकेट उठाकर ले गया था, जब नदीम ज्यादा कहासुनी करने लगा तो दुकानदार ने दूसरा पैकेट उठाकर नदीम को दे दिया। उसके पंद्रह मिनट बाद नदीम अपने चार साथियों को बाइक पर लेकर पहुंचा। उन्होंने दुकान के अंदर ही दवा कारोबारी नरेश चौधरी के साथ मारपीट कर दी। आसपास के लोगों की भीड़ ने तीन हमलावरों नदीम, नाजिम और समीर को पकड़ लिया। तीनों सोतीगंज के रहने वाले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अपने साथ थाने ले गई। तभी दवा कारोबारी भी बड़ी संख्या में लोगों के साथ थाने पहुंच गए। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल यादव ने बताया कि मारपीट करने वालों को धारा क्भ्क् आइपीसी में जेल भेजा जाएगा।