- कैंट बोर्ड ने सी-क्लास के तहत जमीन देने को लगाई मोहर

- अगले 15 दिनों में पीसीबी डीईओ और आर्मी लैंड के साथ रक्षा मंत्रालय को भेजेंगे प्रस्ताव

Meerut : कैंट बोर्ड ने कैंट के सी-क्लास लैंड से गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को हरी झंडी देकर मंत्रालय में संस्तुति के लिए भेजे जाने के आदेश दिए हैं। अब पीसीबी डीईओ लैंड और ए-1 लैंड के साथ सी-क्लास के साथ समाहित कर पूरे प्रोजेक्ट को अगले दो हफ्तों में रक्षा मंत्रायल भेज देंगे। बोर्ड ने अनुमान लगाया गया है कि बेगमपुल मेट्रो स्टेशन दिल्ली के राजीव चौक जैसा मेट्रो जंक्शन होगा, क्योंकि ये कैंट ही नहीं सिटी का सबसे व्यस्तम चौराहा है।

राजीव चौक की तर्ज पर

बोर्ड ने पहले कॉरिडोर और दूसरे कॉरिडोर में मेरठ कैंट में मेट्रो के लिए निर्धारित सभी सी लैंड पर अपनी सहमति दे दी। मेट्रो के लिए कैंट बोर्ड सी लैंड जमीन पर सहमति देने के बाद उस पर विस्तृत प्रस्ताव बनाकर संस्तुति के लिए सेंट्रल कमान और डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजेगा। मेजर सुनील यादव ने बेगमपुल चौराहा के आने वाले दिनों में मेट्रो आने के बाद दिल्ली के राजीव चौक की तर्ज पर विकसित होने की संभावना जताई। बोर्ड बैठक में कैंट क्षेत्र में आने वाले मेट्रो स्टेशनों के नाम क्रांतिकारियों या महापुरुषों के नाम पर रखे जाने का सुझाव रखा गया।

पहला कॉरिडोर

कहां से कहां तक : परतापुर से मोदीपुरम

कैंट एरिया : बेगमपुल से सोफीपुर

सी क्लास लैंड : 446.40 वर्ग मीटर

दूसरा कॉरिडोर

कहां से कहां तक : श्रद्धापुरी फेज टू से गोकलपुर

कैंट एरिया : कंकरखेड़ा से बेगमपुल

सी क्लास लैंड : 17696 वर्ग मीटर