मेरठ (ब्यूरो)। पितृ पक्ष की मान्यताओं के बीच शहर के बाजारों की रौनक भले ही कुछ कम हो गई हो लेकिन बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बरकरार है। अधिकतर ग्राहक आने वाले फेस्टि और शादियों के सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्राहक ज्वैलरी और कपड़ों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी जमकर खरीद रहे हैं। व्यापारियों का भी मानना है कि पहले के मुकाबले अब धीरे-धीरे ग्र्राहकों का रूझान पितृ पक्ष में भी खरीदारी को लेकर बदल रहा है।

ज्वैलरी और गारमेंट शोरूम
बेगमपुल मार्केट शहर के सबसे पुराने और प्रमुख बाजारों में शामिल है। यहां गारमेंट्स के तमाम ब्रांडेड शोरूम से लेकर ज्वैलरी और इलेक्ट्रोनिक्स के शोरूम प्रमुख है। बेगमपुल पर आकाश गंगा साड़ी और आकाश गंगा ज्वैलर्स प्रमुख प्रतिष्ठित शोरूम है। जहां लेटेस्ट फैशन से लेकर डेली वियर गारमेंट्स और हल्की ज्वैलरी से वजनदार आभूषणों तक की भरपूर वैरायटी उपलब्ध हैं।

घडिय़ों के कई शोरूम
इसके अलावा घडिय़ों के शौकीनों के लिए भी बेगमपुल शहर का प्रमुख बाजार है। यहां शोरूम्स पर टाइटन, सोनाटा, क्वाटर्ज, कैसियो, राडो, ओमेगा, टीसॉट, टैग ह्यूर, रोलेक्स समेत लेटेस्ट एप्पल, सैमसंग और अल्ट्रा 8 और अल्ट्रा 9 स्मार्ट वॉच भी लोगों को खूब भाती हैैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स की भरपूर वैरायटी
वहीं बेगमपुल पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम्स की एक लंबी फेहरिस्त है। टीवी, फ्रीज, एसी, एलईडी के सभी प्रमुख शोरूम बेगमपुल पर उपलब्ध है। अब फेस्टिवल सीजन में विभिन्न कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर के साथ बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। हालांकि पितृ पक्ष में ग्राहक खरीदारी करने से ज्यादा बुकिंग कराने अधिक आ रहे हैं।

बाजार में त्योहारों को देखते हुए ग्राहकों ने शॉपिंग शुुरू कर दी। अब पितृ पक्ष का असर बाजार पर साल दर साल कम हो रहा है। ग्राहक खूब खरीददारी कर रहे हैं।
राजेश सिंघल, अध्यक्ष, बेगमपुल व्यापार संघ

पितृ पक्ष में ग्राहकों की आवाजाही फेस्टिव सीजन की तुलना में कम हो जाती है। मगर आम दिनों के मुकाबले बाजार में ग्राहकों की आवाजाही में तेजी आ रही हैं।
पुनीत कंसल, महामंत्री, बेगमपुल व्यापार संघ

ज्वैलरी के बाजार पर पितृ पक्ष का असर साल दर साल कम हो रहा है। ग्राहक आने वाले शादियों और फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्वैलरी की खरीद और बुकिंग करा रहे हैं।
प्रवीण मित्तल, आकाश गंगा ज्वैलर्स