65 बसों का इंतजार, नही जमा हुई फिटनेस के लिए फाइल

15 डीजल बसें अपनी 10 साल की आयु पूरी कर चुकी हैं।

80 बसों को स्वीकृत किया गया था मेरठ के लिए

15 बसों की ही डिलीवरी इस माह मेरठ के लिए हो सकी

65 बसों को होली बाद आना था, जोकि अभी तक नहीं आई

80 बसों के आने के बाद ही शहर में शुरू होगा संचालन

Meerut। पिछले साल से सीएनजी सिटी बसों का आज भी इंतजार है। होली से पहले मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट को 15 सिटी बसें मिल भी गई है। ये बसें सड़क पर संचालन के लिए तैयार भी करा दी गई हैं, लेकिन इन बसों को अभी फिटनेस का इंतजार है। बिना फिटनेस सभी बसें सोहराबगेट वर्कशॉप में खड़ी हैं। एमडी राजेश निगम ने बताया कि सिटी बसें पूरी तरह तैयार हैं सिर्फ फिटनेस बाकी है। जो इस माह पूरी होगी। इसके बाद उनका संचालन होगा।

65 बसों का इंतजार

दरअसल, कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट से मेरठ के लिए गत वर्ष अगस्त माह में 80 बसों को स्वीकृत किया गया था। इन 80 बसों में से 15 बसों की डिलीवरी भी हो गई। बाकी 65 बसों को होली बाद आना था। जोकि अभी तक नही आ सकी हैं। ऐसे में पूरी 80 बसों के आने के बाद ही बसों का संचालन शुरु होगा।

फिटनेस के बाद संचालन

कानपुर से भेजी गई सभी 15 बसें डीजल पर अपनी 10 साल की आयु पूरी कर चुकी हैं। इसलिए अब सीएनजी पर अपडेट कर संचालन होगा। सीएनजी पर बसों की फिटनेस और इंश्योरेंस का काम नही हुआ है। ऐसे में सड़क पर संचालन से पहले इन बसों का आरटीओ कार्यालय में फिटनेस जांच के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके बाद संचालन होगा।