- नियम का उलंघन करने पर लगाया जाएगा जुर्माना

- देर रात को सड़कों पर गश्त करेगी कैंट बोर्ड की टीम

Meerut : मेरठ कैंट में सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन या फिर वॉल पेंटिंग करने पर कैंट बोर्ड ने बैन लगा दिया है। ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए एक टीम देर रात को सड़कों पर गश्त कर पोस्टर व वॉल पेंटिंग करने वालों पर निगरानी करेगी।

2.5 हजार रुपये तक का जुर्माना

कैंट बोर्ड ऐसा करने वालों के खिलाफ कैंट की धारा 67 बी के तहत 500 से 2500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उसका सारा सामान भी जब्त किया जाएगा।

5 हजार का जुर्माना ठोका

सदर बाजार में त्यागी कोचिंग सेंटर के नाम पर सरकारी संपत्ति पर होर्डिग लगाने पर कैंट बोर्ड ने उससे 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

टीम गठित की

सीईओ ने इंजीनियरिंग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को मिलाकर एक टीम गठित की है। इस टीम का नेतृत्व सीईई अनुज सिंह करेंगे। यह टीम रात को इस पर निगरानी करेगी।

सरकारी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग व पोस्टर लगाने पर बैन लगाया गया है। ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर व जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए एक टीम गठित की गई है।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड